Maharajganj Robbery Case: महराजगंज पुलिस ने हवाला के रुपए के लूट में शामिल रहे तीसरे लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया है. भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से नेपाल से भारत में प्रवेश करते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लुटेरे के पास से लूटे गए तीन लाख रुपए भी बरामद हुए हैं. दो दिन के भीतर लूटकांड में ये तीसरी गिरफ्तारी है. 27-28 फरवरी की देर रात के बाद महराजगंज पुलिस और एसटीएफ ने लग्‍जरी कार से आए दो लुटेरों को 16 लाख रुपए के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया था. हालांकि कुशीनगर के रहने वाले व्‍यापारी ने महज 5 लाख रुपए लूट की बात पुलिस को बताई थी.

  


एसपी ने सोमेन्‍द्र मीणा ने बताया कि महराजगंज में व्‍यापारी से बीते दिनों हुई लूट के तीसरे आरोपी के नेपाल में छुपे होने की सूचना मिली थी. गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिली कि तीसरा आरोपी नेपाल से सोनौली बार्डर के रास्‍ते बस से रुपयों के साथ भारत में प्रवेश करने वाला है. इसी दौरान महराजगंज के एएसपी अतीश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सीओ नौतनवा जय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एसएचओ नौतनवा मनोज कुमार राय, एसओजी  टीम प्रभारी महेंद्र यादव ने बसों की तलाशी अभियान शुरू कराया. मुखबीर ने बताया कि आरोपी सोनौली से बस से गोरखपुर जाने के लिए बैठा है.


पुलिस को देखकर भागने लगा था आरोपी
इसके बाद सोनौली में चेकिंग के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. उसे पकड़कर पूछताछ की गई, तो आरोपी की तलाशी में उसके पास से लूट के तीन लाख रुपए बरामद हुए. आरोपी की पहचान गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के मझगांवा के रहने वाले विश्‍वजीत यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है. उन्‍होंने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपियों को अरेस्‍ट किया गया था. मंगलवार की रात महराजगंज जिले के नौतनवा थानाक्षेत्र के सुंडी घाट के पास बीते दिनों हवाला के रुपए लूटने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई.


दो बदमाशों पहले ही हो चुके गिरफ्तार
इस मुठभेड़ में पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया. दोनों बदमाशों की पहचान गोरखपुर के एम्‍स थानाक्षेत्र के नंदानगर के रहने वाले निरंजन सिंह और दूसरे की पहचान देवरिया जिले के सिरौली थानाक्षेत्र के परसिया के रहने वाले बाबू सिंह के रूप में हुई है. बदमाशों के पास से एक सफेद रंग की ब्रीजा कार, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. इसके साथ ही लूटे गए हवाला के 16 लाख रुपए भी पुलिस ने बरामद किए गए.


बताया जा रहा है कि कुशीनगर जनपद के अजय यादव गोरखपुर में रहकर काम करते हैं. 20 फरवरी को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे रुपए लेकर बस से निकले. वे नौतनवां के कस्बा के ऐक्सिस बैंक के पास बस से उतरकर पैदल चल रहे थे कि एक कार से चार लोग आए और खुद को क्राइम ब्रांच बताकर अजय यादव को असलहा दिखाकर कार में बैठा लिए. रास्ते में रुपए लूटने के बाद कोल्हुई के पास कार से उतार कर चले गए. अजय यादव ने नौतनवां पुलिस को तहरीर देकर पांच लाख रुपए की लूट बताई.


बदमाशों ने कबूली 35 लाख लूट की बात 
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों ने 35 लाख रुपए कबूल किए. पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी. इस मामले की जांच और लुटेरों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की पांच टीमें जांच पड़ताल में जुटी हैं. बुधवार की रात लगभग 2 बजे नौतनवां थाना क्षेत्र के सुंडी मार्ग पुलिस और लुटेरों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और दूसरे को पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ लिया. दोनों बदमाशों को पुलिस जेल भेजने के बाद अन्य दो लुटेरों के तलाश में जुटी थी.


ये भी पढ़ें: Mahoba News: दोस्त की पत्नी से बढ़ाई करीबियां, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, महोबा पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी