Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज पहुंचे केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यहां स्वास्थ्य सेवा से संबंधित 6.50 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया. पंकज चौधरी ने कहा कि मोदी-योगी सरकार का लक्ष्य जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है. सरकार को जनता के सेहत की चिंता है. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रही है. जिससे समाज के निचले पायदान के व्यक्ति को भी इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें न खानी पड़े.



महराजगंज के बार्डर एरिया डेवलपमेंट से ठूठीबारी में 30 शैय्या के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में पंकज चौधरी ने कहा कि महराजगंज समेत प्रदेश के 75 जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं के निर्माण एवं विकास कार्यों पर सरकार प्राथमिकता से ध्यान दे रही है. उसी का असर है कि महराजगंज में लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा से संबंधित भवनों का निर्माण कराया जा रहा है.

'सेवा एवं सुरक्षा करना सरकार की प्राथमिकता'
मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि लोगों की सेवा एवं सुरक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है. सरकार हर क्षेत्र में उच्च स्वास्थ्य सेवाएं देने की ओर अग्रसर है. इसी के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में अल्ट्रासाउंड मशीन, सहित अन्य लैब मशीन लगवाई जा रही हैं. इस स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और गुणवत्ता को लेकर लगातार प्रयासरत है.

'5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा'
मंत्री पंकज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना को धरातल पर उतारा है. जिससे हर गरीब को मुफ्त इलाज मिल सके. आज लाखों परिवार और करोड़ों लोग आयुष्‍मान भारत योजना का लाभ ले रहे हैं. जिससे उन्हें 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा सरकारी और निजी अस्पतालों में भी मिल रही है. उन्होंने कहा पहले मामूली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लोगों को कई किलोमीटर जाना पड़ता था. अब वॉकिंग डिस्टेंस पर स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हो रहे हैं.
 
6.50 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन
मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि महराजगंज लगातार विकास के नए आयाम गढ़ रहा है. सरकारी योजनाओं के तहत यहां लगातार विकास कार्यो के लोकार्पण और उद्धाटन हो रहे हैं. सीएमओ डॉक्टर नीना वर्मा ने बताया कि ओपीडी में रोजाना 75-100 मरीज देखे जा रहे है. सीएमओ ने बताया कि फिलहाल डाक्टर जितेंद्र पटेल और डॉक्टर नीरज की तैनाती सीएचसी पर की गई हैं और यहां स्वास्थ्य सेवा से संबंधित करीब 6.50 करोड़ की लागत से निर्मित भवनों सहित विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'मैं अभी इतना कमजोर नहीं हूं', सीबीआई की छापेमारी के बाद सत्यपाल मलिक का जुबानी हमला