Maharajganj News: यूपी के महराजगंज में बीती रात हवाला के रुपए लूटने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. भारत-नेपाल बार्डर के सुंडी घाट पर हुई मुठभेड़ के दौरान लग्‍जरी कार में सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से भागने की कोशिश कर रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे अरेस्‍ट कर लिया गया. दूसरा बदमाश भी भागने के दौरान पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया. बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचा और कारतूस के साथ लूट के 16 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. जो हवाला के बताए जा रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक जिले के नौतनवा थानाक्षेत्र के सुंडी घाट के पास बीते दिनों हवाला के रुपए लूटने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मंगलवार की देर रात मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस के साथ एसओजी टीम को लूट में शामिल रहे बदमाशों की सटीक सूचना मिली. पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी कर ली. इसी दौरान सफेद रंग की लग्‍जरी कार आते हुए दिखाई दी. पुलिस ने जब वाहन को तलाशी के लिए रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, तो बदमाश कार से निकलकर भागने लगे.


गोरखपुर के रहने वाले हैं दोनों बदमाश 
पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फायरिंग करते हुए भागने लगा, तो पुलिसकर्मियों ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. दोनों बदमाशों की पहचान गोरखपुर के एम्‍स थानाक्षेत्र के नंदानगर के रहने वाले निरंजन सिंह और दूसरे की पहचान देवरिया जिले के सिरौली थानाक्षेत्र के परसिया के रहने वाले बाबू सिंह के रूप में हुई है.


बदमाशों के कब्जे से हथियार और नकदी बरामद 
बदमाशों के पास से एक सफेद रंग की ब्रीजा कार, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. इसके साथ ही लूटे गए हवाला के 16 लाख रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस के मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों ने बीते दिनों  नौतनवा कस्बे से कुशीनगर से हवाला का पैसा लेकर आ रहे एक युवक से क्राइम ब्रांच बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद हवाला का पैसा लेकर कुशीनगर के युवक ने बताया था कि उसके साथ 5 लाख की लूट हुई है.


महराजगंज के एएसपी अतिस कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सीओ नौतनवा जय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एसओजी  टीम प्रभारी महेंद्र यादव, एसएचओ नौतनवा मनोज कुमार राय और एसओ बरगदवां स्‍वतंत्र सिंह के साथ एसओ कोल्‍हुई दिनेश कुमार गौड़, एसओ सोनौली अभिषेक सिंह की टीम को बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 


20 फरवरी को सुबह नौतनवा कस्‍बे में लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे. सूचना के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी और डीआईजी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने लूट की घटना को खुलासा करने के लिए कई टीमों को लगा दी थी. जो भारत से लेकर नेपाल तक इसकी जांच कर रही थी.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi ASI Survey News: ज्ञानवापी परिसर में बचे तहखानों की भी ASI सर्वे की मांग, आज होगी कोर्ट में सुनवाई