UP Politics: उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी 2024, मंगलवार को राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 8 और समाजवादी पार्टी के 2 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. बीजेपी की इस जीत में राष्ट्रीय लोकदल का अहम योगदान रहा है. पार्टी के 9 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सेठ को वोट किया था.


अब रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जयंत चौधरी संग फोटो शेयर कर 53 साल पुराना किस्सा याद किया है.


रोहित ने लिखा- कल सन 1989 कि वह घटना ताजा हो गई जब जनता दल के केंद्रीय नेतृत्व  ने चौधरी अजीत सिंह जी को लखनऊ मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बनाकर भेजा और मुलायम सिंह जी ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया तो कहा गया था कि मुलायम सिंह जी ने चौधरी अजीत सिंह को चरखा दांव से पटकनी दी .


UP Cabinet Expansion: यूपी में चुनाव से पहले होगा मंत्रिमंडल विस्तार, बनाए जाएंगे 5 मंत्री, राजभर के अलावा लिस्ट में इनका नाम


राजनीतिक अनुभव का दिया परिचय- रोहित
उन्होंने लिखा- कल राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद आदरणीय  चौधरी जयंत सिंह जी ने धोबी पाठ से अखिलेश यादव को चारों खाने चित कर अपने कुशल राजनीतिक अनुभव का परिचय दिया जय रालोद जय जयंत


बता दें मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के सोशल मीडिया अकाउंट पर 9 विधायकों फोटो शेयर कर लिखा गया था कि सभी विधायकों ने संजय सेठ को वोट किया. अकाउंट पर लिखा गया था- पार्टी के सभी 9 विधायकों ने एकसाथ, एकमत होकर NDA प्रत्याशी को वोट किया. राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है. हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है.  सभी माननीय विधायकों का धन्यवाद है जिन्होंने देश की मूल भावना के प्रति, चौधरी साहब के आदर्शों, मानकों और उनके सपनों के प्रति अपनी कड़ी मुहर लगाई है.


दीगर है कि राज्यसभा चुनाव में सपा के आलोक रंजन को हार मिली वहीं जया बच्चन और रामजी लाल सुमन ने जीत दर्ज की.