Sanjay Nishad News: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर विपक्षी दल लगातार प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं इस बीच यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सीएम योगी का बचाव किया है. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. सीएम योगी खुद इस घटना की मॉनिटरिंग करते रहे और इस घटना को और बड़ा होने से रोका.
निषाद पार्टी अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद आज उन्नाव पहुंचे थे जहां उन्होंने पार्टी द्वारा निकाली जा रही 'संवैधानिक अधिकार रथयात्रा' में हिस्सा लिया, इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में हुए हादसे पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगाए गए आरोप पर जवाब दिया और कहा कि महाकुंभ में हुई घटना से सभी दुखी है, सरकार उन परिवारों के साथ खड़ी है.
'सीएम योगी खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग'कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं, जांच में सब साफ हो जाएगा. न्यायिक जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. महाकुंभ में जब ये भगदड़ हुई तो सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पूरी घटना की मॉनिटरिंग करते रहे और इस घटना को बड़ा होने से रोका.
बता दें कि इससे पहले भगदड़ की घटना को लेकर संजय निषाद के बयान को लेकर विवाद हो गया था. उन्होंने भगदड़ की इस घटना को छोटी-मोटी घटना बताते हुए कहा था कि महाकुंभ को लेकर जो प्रबंध है और जितनी भीड़ है. दुनिया में शायद इतना बड़ा प्रबंध इतनी बड़ी भीड़ दुनिया में कहीं नहीं होगी. जहां इतना बड़ा प्रबंध हो.. इतनी बड़ी भीड़ हो, छोटी-मोटी कहीं ना कहीं कोई घटना हो जाती है.
संजय निषाद के इस बयान पर विवाद हो गया था, जिसके कुछ देर बाद ही उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो इस घटना को छोटी नहीं मानते है. उन्हें इसका बहुत दुख है. उनकी जुबान से चूक हो गई थी वो इसे दुखद मानते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की थी.