Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम तट पर बसे प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 का दूसरा शाही यानी अमृत स्नान मौनी अमावस्या कल यानी (29 जनवरी 2025) को है. मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने वालों का हुजूम उमड़ेगा. इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. मौनी अमावस्या का अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजे से शुरू होगा. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के नागा संन्यासी स्नान करेंगे. महानिर्वाणी अखाड़े के साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी स्नान करेगा.

इसके बाद क्रमशः सुबह 5.50 पर निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा स्नान करेगा. सुबह 6.45 बजे जूना अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा और पंच अग्नि अखाड़ा स्नान करेगा. सुबह 9.25 पर बैरागी अखाड़े स्नान करेंगे. सबसे पहले निर्वाणी अनि अखाड़ा स्नान करेगा. 10.05 पर दिगंबर अनि अखाड़ा स्नान करेगा. 11.05 बजे पर निर्मोही अनि अखाड़ा स्नान करेगा. सबसे अंत में उदासीन परंपरा के तीनों अखाड़े स्नान करेंगे. इसके बाद 12 बजे पर पंचायती नया उदासीन अखाड़ा स्नान करेगा. दोपहर 13.05 पर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन स्नान करेगा. सबसे अंत में पंचायती निर्मल अखाड़ा दोपहर 2.25 पर स्नान करेगा.

लोगों में आकर्षण का केंद्र रहता है अखाड़े का स्नानअखाड़े का स्नान प्रयागराज महाकुंभ आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. महाकुंभ में 144 साल बाद दुर्लभ शुभ संयोग बन रहा है. महाकुंभ में देश और दुनिया से लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. अब करोड़ों लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. अब तक 13 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में स्नान करने पहुंच चुके हैं. सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाकुंभ पहुंच कर गंगा नदी में डुबकी लगाई. सोमवार को ही योग गुरु बाबा रामदेव ने भी प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाई. बाबा रामदेव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी डुबकी लगाई.

ये भी पढे़ं: सनातन बोर्ड की मांग पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान, कहा- इसकी जरूरत नहीं, बताई वजह