Five died in Road Accident in Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस (Delhi-Meerut Express Way) वे पर कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई है. हादसा इतना भीषण था कि इसमें पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे और दंपति शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आल्टो कार में दो परिवार सवार थे. जिसमें चार बड़े और तीन बच्चे थे. हादसे में दो लोग भी घायल हुए हैं. 


पांच लोगों की मौत के बाद दोनों परिवारों के घरों में चीख पुकार मच गई है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार सभी लोग हरिद्वार से गाजियाबाद के मकनपुर अपने घर लौट रहे थे. परिवार अपने बच्चे का मुंडन संस्कार कराने हरिद्वार गए थे. तभी रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक की कार से टक्कर हो गई. हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने भोजपुर इलाके में पकड़ लिया. 


दो बच्चों समेत पांच की मौत
पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है. इस हादसे में आशीष, सोनू, शिल्पी के अलावा दो बच्चे परी और देवसेना की मौत हो गई. इसके अलावा दो घायलों का गाजियाबाद के सर्वोदय अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: आज अयोध्या पहुंचेंगे असदुद्दीन ओवैसी, रुदौली विधानसभा पर शेर अफगन को बनाया उम्मीदवार


Basti: वायरल बुखार का कहर, अस्पतालों में बेड फुल, फर्श पर हो रहा बीमार बच्चों का इलाज