Saharanpur News: सहारनपुर (Saharanpur) थाना देवबंद के गांव सापला में सोमवार शाम से गायब मदरसा छात्र का शव सरसों के खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. साथ ही बालक से कुकर्म की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मदरसे का छात्र अपने कुछ साथियों के साथ खेलने के लिए निकला था. घर वापस न लौटने पर परिजनों को बच्चे की टेंशन हुई, जिसके बाद उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.


जब परिजन बच्चे को ढ़ूंढ़कर थक गए, तब उनके पास बच्चे का शव सरसों के खेत में पड़े मिलने की खबर आई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बालक के साथ कुकर्म कर बड़ी ही दरिंदगी से हत्या की गई है. गांव में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.


क्या है पूरा मामला?
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने मौके पर पहुंचकर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम को एक छोटा बच्चा जो कि एक मदरसे का छात्र है, वह अपने कुछ साथियों के साथ खेलने के लिए निकला था. घर वापस न लौटने पर परिजन देर रात से ही बच्चे को ढूंढ रहे थे, जिसके बाद बच्चे का शव सरसों के खेत में पड़ मिला. पुलिस गांव मे लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यमों से मामले की जांच में जुटी है. साथ ही डॉग स्क्वायड टीम भी लगाई गई है. परिजनों को दी गई तहरीर के आधार पर ही मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- अखिलेश यादव ने पिछड़ों और दलितों के लिए बनाई है ये रणनीति, बताई वजह