Lulu Mall Namaz Row: लखनऊ के बहुचर्चित लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुआ विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा है.  शनिवार को एक बार फिर विभिन्न हिन्दू संगठनों ने लूलू मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में जय श्री राम की झंडे लेकर हिन्दू संगठनों के लोग लूलू मॉल पहुंचे. इन लोग की तैयारी मॉल के अंदर उसी जगह सुंदर कांड (Sunder Kand) का पाठ और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने की थी जहां पर नमाज़ (Namaz) पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. 


पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया


इस मौके पर पहले से मौजूद भारी पुलिस बल ने इन लोगों को बाहर से ही हिरासत में ले लिया और बस में भर कर ले गए. लेकिन इनमें से 3-4 लोग किसी तरह मॉल के अंदर पहुंच गए. लेकिन फिर पुलिस ने इनका भी पीछा करते हुए उन्हें समय रहते पकड़ लिया. दरअसल ये पूरा मामला एक वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुआ था. जिसमें लुलु मॉल के अंदर कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे. इसके बाद सबसे पहले अखिल भारत हिन्दू महासभा ने 14 जुलाई को लूलू मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. और 15 जुलाई को मॉल के अंदर सुंदर कांड का पाठ करने का एलान किया था. लेकिन ऐसा होने से पहले मॉल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने हिन्दू महासभा के लोगों से मिलकर आश्वासन दिया की जिन्होंने मॉल के अंदर नमाज़ पढ़ी उन पर कार्रवाई होगी. 


कौन हैं अखिलेश यादव के 'नवरत्न', ओम प्रकाश राजभर ने बिना नाम लिए सपा प्रमुख के चाचा पर यूं साधा निशाना


भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात


मॉल प्रबंधन के आश्वासन देने के बाद इस कार्यक्रम टाल दिया गया था, लेकिन शनिवार को कई अन्य हिन्दू संगठन के लोग मॉल पहुंच गए. इनमें कोई खुद को करणी सेना का बता रहा था तो कोई बजरंग दल का. कई लोग खुद को विश्व हिन्दू परिषद और भाजयुमो से जुड़ा बताने लगे. इन लोगों ने कहा कि जब मॉल में नमाज़ हो सकती है तो सुन्दरकांड क्यों नहीं हो सकता. माहौल देख पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में लिया. हालांकि कुछ लोग मौके से भाग निकले. कुछ समय के लिए मॉल के गेट भी बंद करवा दिए गए. फ़िलहाल हालात को देखते हुए मॉल के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें- 


अमित शाह से मुलाकात पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा खुलासा, क्या अब सपा गठबंधन में रहेंगे?