Pilibhit: पीलीभीत जिले में दावत ए इस्लामी को लेकर एबीपी गंगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में संचालित हो रहे हैं मदरसे को लेकर खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद अब अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम ने आवास योजना के तहत बने तीन मकानों को लेकर कार्रवाई की बात कही है. आपको बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन तीन मकानों को युसूफ, नरगिस और छोटी को आवंटित किया गया था, लेकिन इन मकानों में अब मदरसा संचालन कर मुस्लिम दीनी तालीम दी जा रही थी. जांच एजेंसियों द्वारा इसके खुलासे के बाद अब इस पर कार्रवाई की बात की जा रही है. तीनों मकानों के मालिक यूसुफ, नरगिस और छोटी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. यह भी बताया जा रहा है कि ये मकान परिवार ने फर्जी दस्तावेज लगाकर हासिल किये थे.

पाकिस्तानी संगठन दे रहा था तालीमजानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकान में कोई कमर्शियल काम नहीं हो सकता. फिर यह स्कूल कैसे चल रहा था इसको लेकर ऑडियो में जांच कर खुलासा कर दिया है. जांच में यह भी सामने आया है कि तालीम किसी पाकिस्तानी संगठन द्वारा जी जा रही थी.

मौलाना जरताब को लगातार मिल रही धमकीवहीं, उदयपुर की घटना के बाद दावत ए इस्लामी संगठन को लेकर शहर के मौलाना जरताब रजां खा द्वारा पहले ही संगठन की गुल्लकों में एकत्र किए जा रहे चंदे को पाकिस्तान में फंडिंग करने का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद अब एक के बाद एक कार्रवाई भी होती नजर आ रही है.

 वहीं, मौलाना ने साफ तौर पर कहा कि यदि उन्हें जिला प्रशासन सुरक्षा मुहैया करा दे तो वह पाकिस्तानी तालीम दिए जाने वाले संगठन को लेकर और खुलासे भी कर सकते हैं. फिलहाल तो मौलाना को अब दावत ए इस्लामी संगठन से जुड़े लोग लगातार फोन पर धमकियां दे रहे हैं जिसको लेकर मौलाना ने एसपी से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मौलाना साद की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर धमकी देने वालों की तलाश शुरू कर दी है.

दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई- डीएमइस पूरे मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम ने बताया कि पीलीभीत में मोहम्मद आरिफ हैं. उनकी पत्नी और उनकी मां और बेटे के नाम से तीन पीएमएवाई आवास दिए गए थे, तीनों आवासों को मिलाकर दावत ए इस्लामी संगठन  स्कूल चल रहा था. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी जांच चल रही है और जो भी दोषी होंगे, उनपर कठिन कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें:

Bundelkhand Expressway Inauguration Live: थोड़ी देर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे PM मोदी, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन

Sultanpur News: सुल्तानपुर में महिला सिपाही ने पुलिस निरीक्षक पर लगाया रेप का आरोप, SHO का दावा- दर्ज कराया गया फर्जी मामला