UP News: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) से पहले राजनीतिक सियासत गर्म होते जा रही है. अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का एक बयान काफी चर्चा में है. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) पर बिना नाम लिए कुछ अलग अंदाज में निशाना साधा. दरअसल, चर्चा ओपी राजभर के सपा प्रमुख पर दिए एसी वाले बयान से शुरू हुई. इसी दौरान सुभासपा प्रमुख ने अखिलेश यादव के 'नवरत्न' (Navaratna) की चर्चा छेड़ दी. 


ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के 'नवरत्न' की चर्चा करते हुए कहा, "मैंने अखिलेश यादव को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया. केवल एसी से बाहर निकल कर लड़ने की बात कही. लेकिन उनके जो नवरत्न हैं, उनमें एक रत्न हैं उन्होंने मेरे बयान पर जवाब दिया. प्रोफेसर साहब ने हमसे कहा कि आपलोग आपना देख लो हम अपना देंख लेंगे."


Lulu Mall Lucknow: नमाज विवाद के बाद लुलु मॉल के भीतर लगा ये पोस्टर, जानें- क्या लिखा है?


राम गोपाल यादव पर कही ये बात
बात यहीं खत्म नहीं हुई, जब अखिलेश यादव के 'नव रत्न' पर सवाल किया गया तो सुभासपा प्रमुख ने कहा, "गांवों में चर्चा चलती है कि अखिलेश यादव के पास नवरत्न हैं. लेकिन उनमें से जो अपना बूथ नहीं जितवा सकते वही लोग सलाह देते हैं कि ओम प्रकाश राजभर गलत बोल रहे हैं. उस नवरत्न में से जो एक नंबर रत्न हैं, उन्हींने मुझे फोन किया था."


लेकिन जब मीडिया ने उनसे उस एक नंबर रत्न का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "आप यही समझ लीजिए, जो सामने आ गया वहीं है. आजमगढ़ चुनाव में उनके नवरत्न में से एक भी रत्न नहीं दिखाई दिए. लेकिन अगर कोई दिखाई दिया तो वो है ओम प्रकाश राजभर. लेकिन टीवी पर बयान देना और धरातल पर जाकर काम करना अलग बात है. वो उदय के वीर हैं."


ये भी पढ़ें-


President Election: यूपी में गरमाई सियासत, यशवंत सिन्हा के 'ISI' वाले बयान के बहाने BJP ने अखिलेश पर साधा निशाना, अब सपा ने दिया ये जवाब