Uttar Pradesh News: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में दबंगों में खाकी का खौफ बिलकुल भी नहीं है. यहां नशे में धुत्त युवकों ने एक युवक की कार में उसके सामने ही आग लगा दी. यही नहीं पुलिसकर्मियों ने जब इस बात का विरोध किया तो उनपर भी हमला करके मौके से फरार हो गए. लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस में हुई इस घटना ने पुलिस महकमे की पोल खोल कर रख दी है. घटना लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विशाल खंड 2 इलाके की है.


यहां देर रात एक होटल में चल रहे तेज आवाज पर बज रहे डीजे का विरोध करना एक मेजर को इस कदर भारी पड़ गया कि दबंग युवको ने न सिर्फ गाली गलौज करते हुए खाकी के सामने ही उसको देख लेने की धमकी दे डाली, बल्कि घर के सामने खड़ी उसकी कार में पहले तोड़फोड़ की और फिर उसके बाद कार में आग लगा दी. कुछ सेकड़ में ही कार जलकर खाक हो गई.


क्या बताया पीड़ित ने
गोमतीनगर के विशालखंड 2 में मेजर अभिजीत सिंह का घर है. अभिजीत बताते हैं कि देर रात को घर के पास बने होटल मिनालो कैफे में तेज आवाज में गाने बज रहे थे जिससे उनके परिवार में मौजूद बुजुर्ग व उनके बच्चे को तकलीफ थी. जब उन्होंने होटल पहुंचकर उनको गाने की आवाज कम करने को कहा तो पार्टी में शामिल होटल संचालक समेत कई अन्य दबंग उस पर नाराज हो गए.


गाड़ी में लगाई आग
आनन-फानन में मेजर अभिजीत ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन दबंगो के आगे खाकी की भी नहीं चली. मेजर बताते हैं कि कई बार उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम से मदद मांगी, लेकिन नशे में धुत्त दबंगो ने खाकी के सामने ही न सिर्फ उन्हें जलील किया बल्कि धमकियां भी दी. कुछ देर बाद ही होटल में मौजूद होटल मालिक राहुल, मैनेजर शिवम सिंह समेत 8 अन्य लोग आए और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद उसमे आग लगा दी.


घटना के बाद पुलिस आकर उनके क्षतिग्रस्त वाहन को लेकर चली गई और कार्यवाई के नाम पर मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कह रही है. पुलिस की इस कार्यशैली से सेना में तैनात मेजर भी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की कार्यप्रणाली से आहत हैं. उनका कहना है कि घंटों बीत जाने के बाद भी कोई अफसर घटना को देखने नहीं आया. फिलहाल पुलिस अफसर इस मामले में कोई भी प्रतिक्रया देने से कतरा रहे हैं.  


UP 10th Time Table 2023: यूपी में 10वीं और 12वीं के परीक्षा की डेट जारी, जानिए- कब किस विषय का होगा एग्जाम?