UP 10th Time Table 2023: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परिक्षा 16 फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम सोमवार देर रात जारी किया गया. हाईस्कूल की 3 मार्च और इंटरमीडिएट की 4 मार्च तक परीक्षा होगी. न परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने छात्र और छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.


दसवीं  की परिक्षा 
16 फरवरी दसवीं की हिंदी की परिक्षा होगी.
 दूसरी परिक्षा 17 फरवरी को होगी. 
20 फरवरी को गृह विज्ञान की परिक्षा होगी. 
21 फरवरी का गणित की परिक्षा होगी. 
22 फरवरी को संस्कृत की परिक्षा करवाई जाएगी
 23 फरवरी को संगीत वादन की परिक्षा की होगी. 






 बारहवीं की परिक्षा
 16 फरवरी को  बारहवीं की  सैन्य विज्ञान की परिक्षा होगी.
17 फरवरी को संगीत गायन की परिक्षा होगी.
20 फरवरी को लेखाशास्त्र की परिक्षा होगी.
21  फरवरी को व्यवसाय अध्ययन की परिक्षा होगी.
22 फरवरी को चित्रकला की परिक्षा होगी.
23 फरवरी को अलग- अलग भाषाओं की परिक्षा होगी.


वहीं बोर्ड के अनुसार राज्य में दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड की लिखित परिक्षाएं 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होंगी. बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी गई है. इस संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने आदेश जारी किया है. ये दो चरणों में होगी. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले चरण में 21 जनवरी से 28 जनवरी तक और दूसरी चरण में 29 जनवरी से पांच फरवरी तक होगी.


Bundelkhand Express Way: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सफर के लिए ढीली करनी होगी जेब, कार और कमर्शियल गाड़ियों पर लगेगा टोल, जानें क्या है रेट