Lucknow University Merit Research Scholarship Scheme For Girl Students: लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) ने छात्राओं के लिए नई रिसर्च मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (Lucknow University Merit Scholarship Scheme) लांच की है. इस स्कॉलरशिप (Lucknow University Merit Research Scholarship Scheme For Girl Students) के लिए पीएचडी करने वाली योग्य छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन (Lucknow University Scholarship Online Applications) किया जा सकता है. इसके लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU Official Website) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – lkouniv.ac.in इस स्कॉलरशिप का नाम शोध मेधा छात्रवृति स्कीम (Lucknow University Shodh Medha Chhatravritti) है जो लड़कियों को हायर एजुकेशन के क्षेत्र में रिसर्च करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है.


क्या है इस स्कॉलरशिप का लक्ष्य –


इस स्कीम (Lucknow University Merit Research Scholarship Scheme 2022) का उद्देश्य रिसर्च के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है. शुरुआत में ये स्कॉलरशिप एक साल के लिए दी जाएगी. बाद में इसे एक या दो साल के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है. ये संबंधित विभाग की रिसर्च कमेटी की सिफारिश पर निर्भर करेगा.


कौन कर सकता है अप्लाई –


इस स्कॉलरशिप (Lucknow University Merit Research Scholarship Scheme For Girls) के लिए कैंडिडेट का नेट, नेट-एसएल और पीएचडी डिग्री में से किसी में लखनऊ यूनिवर्सिटी में रजिस्टर होना जरूरी है.


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाना होगा. यहां नोटिफिकेशन सेक्शन के अंतर्गत शोध मेधा नाम के लिंक पर क्लिक करें और बताए गए प्रारूप में अप्लाई करें.


कितनी राशि मिलेगी –


इस स्कॉलरशिप को पाने वाली छात्राओं को अधिकतम तीन साल तक महीने के पांच हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलेगी. ये भी जान लें कि ये स्कॉलरशिप उसी दिशा में मिलेगी जब छात्रा किसी और माध्यम से कहीं और से स्कॉलरशिप नहीं पा रही होगी.


यह भी पढ़ें:
Sarkari Naukri Alert: राजस्थान के इस विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ 


Welham Girls School Fees: देहरादून के Welham School में बच्चे का एडमिशन कराने की योजना है तो जान लें कितना आएगा खर्च 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI