Hardoi Retired Lekhpal Thrashes Woman: हरदोई (Hardoi) के टडियावां थाना इलाके में एक गांव में जांच के लिए गए बीडीओ के सामने एक रिटायर्ड लेखपाल और उसके परिजनों ने मिलकर एक महिला को जमकर मारा-पीटा. पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में पीड़ित ने एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


महिला और उसके पति की लाइव पिटाई की यह तस्वीरें टडियावा थाना इलाके के मनीपुर गांव की हैं. इसी गांव के रहने वाले विशुन दयाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि ग्राम पंचायत की जमीन पर पंचायत मित्र और प्रधान ने प्लाटिंग करा दी थी. इस पूरे मामले की शिकायत गांव के ही कुछ लोगों ने प्रशासन से की थी. शिकायत के बाद जांच के लिए बीडीओ आई थीं और उनके दो सहयोगी जांच के लिए आए हुए थे. ये लोग प्रधान और पंचायत मित्र को लेकर उसके घर पर आ गए. घर के सामने ही एक कुआं है जहां पर सड़क निर्माण की बात करने लगे.


सड़क बनाने का विरोध करने पर हुई मारपीट


आरोप है कि कुआं उसका पैतृक है और जब उसने इस बात का विरोध किया कि सड़क यहां पर नहीं बनेगी तो रिटायर्ड लेखपाल ने उसकी पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया और उसके परिजनों ने पत्नी और उसके साथ जमकर मारपीट की. मारपीट होती देख गांव के ही कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव ने बताया के एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.


CM Yogi Birthday: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज 50वां जन्मदिन, शिवपाल सिंह यादव ने खास अंदाज में दी बधाई


एएसपी ने कहा की जी रही कार्रवाई


अनिल कुमार यादव ने एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना टडियावां का ये मामला है, जहां मनीपुर गांव के विशुन दयाल ने आरोप लगाया है कि हमारे घर के सामने एक कुआं है जिस पर प्रधान, पंचायत मित्र एक सड़क बनवाना चाहते थे जिसका हमने विरोध किया, तो गांव के एक रिटायर्ड लेखपाल जसवंत ने प्रार्थी की पत्नी को धक्का दे दिया और 6-7 लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. आज थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.


UP Roadways: यूपी में जल्द हाइड्रोजन बसें चलाने का ऐलान, मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया ये प्लान