Three More Arrested in Terror Angle: राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में सीरियल ब्लास्ट की साजिश में एटीएस ने बुधवार को शकील, मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद मुईद को भी गिरफ्तार कर लिया. एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि तीनों अलकायदा समर्थित कश्मीर के उग्रवादी संगठन अंसार गजवत उल हिंद से जुड़े हैं. इससे पहले रविवार को एटीएस ने इसी संगठन के आतंकी मिनहाज़ और मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था. इस प्रकरण में अब तक कुल 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जबकि अंसार गजवत उल हिंद के कमांडर उमर हलमंडी समेत कई की तलाश की जा रही है.


आतंकवादी मिनहाज़ और नसीरुद्दीन के साथी शकील की एटीएस तीन दिन से तलाश कर रही थी. बुधवार सुबह एटीएस की टीम ने पुराने लखनऊ में बुद्धा पार्क के पास से उसे दबोच लिया. शकील वजीरगंज के जनतानगर मोहल्ले का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी की सूचना से जनतानगर में हड़कंप मच गया. परिवार के सदस्यों ने शकील को फर्जी मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया है. शकील के गिरफ्तार होने के बाद एटीएस की टीम ने सीतापुर रोड के मदेयगंज में रहने वाले मोहम्मद मुस्तकीम और ठाकुरगंज के कैंपबेल रोड स्थित न्यू हैदरगंज निवासी मोहम्मद मुईद को भी गिरफ्तार कर लिया. मोहम्मद मुस्तकीम मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.


एटीएस की टीम तीनों से पूछताछ कर रही है


एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद मुस्तकीम को मिनहाज और मसीरुद्दीन के सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने की पूरी जानकारी थी लेकिन उसने न ही पुलिस और न ही सुरक्षा एजेंसियों को इस बारे में बताया. एटीएस अधिकारियों के मुताबिक मोहम्मद मुस्तकीम ने आतंकियों की साजिश में सक्रिय सहायता की. शकील ई रिक्शा चलाने की आड़ में आतंकियों के लिए काम करता था. उसने सीरियल ब्लास्ट के लिए अपने ही ई रिक्शा में कुकर बम प्लांट कराने की तैयारी की थी. आतंकी हमले के लिए मिनहाज और मसीरुद्दीन के लिए असलहों का इंतजाम करने में उसकी ही प्रमुख भूमिका थी. इसके अलावा मुईद ने मुस्तकीम के जरिए मिनहाज को एक पिस्टल उपलब्ध कराई थी. एटीएस की टीम तीनों से पूछताछ कर रही है.


अंसार गजवत उल हिंद मूल रूप से कश्मीर का संगठन है जो भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा के नापाक मंसूबों को अंजाम देने का काम करता है. अलकायदा के ही इशारे पर गजवत उल हिंद के कमांडर उमर हलमंडी ने यूपी में विस्फोटों की साजिश रची थी. उसने संगठन के आतंकी मिनहाज और नसीरुद्दीन को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी थी.


यह भी पढ़ें-


उत्तराखंड: धामी सरकार का पहला यू-टर्न, 24 घंटे के अंदर ही तीनों पीआरओ की नियुक्ति का आदेश निरस्त


PM Modi Varanasi Visit: काशी दौरे में यूपी चुनाव को लेकर एजेंडा सेट कर सकते हैं PM मोदी, जानें- क्या रहेगा खास