High Alert in Shravasti: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में भारत-नेपाल सीमा खुली होने के कारण पुलिस प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित किया है. हाल ही में लखनऊ में हुई आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए जिले में पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है. जगह-जगह पर रूट मार्च किया जा रहा है. वहीं, नेपाल भारत सीमा से लगे हुए तमाम क्षेत्रों में चेकिंग अभियान जारी है. जिले में दो ऐसे गांव हैं जो भारत और नेपाल सीमा पर बसे हैं. आधा गांव नेपाल में तो आधा गांव भारत में है. इन गांवों में पूरी तरीके से अलर्ट है और चेकिंग अभियान जारी है. त्योहारों का दौर भी शुरू होने वाला है जिसे देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. 


लगातार जारी है चेकिंग अभियान
श्रावस्ती जिला में इस समय हाई अलर्ट है. पुलिस भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. जंगह-जगह रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है. भारत और नेपाल सीमा खुली होने के चलते यहां पर संदिग्ध गतिविधियां अक्सर देखने को मिलती हैं. नेपाल सीमा से लगे हुए गांवों में पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है. पुलिस अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च भी कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने नेपाल सीमा से लगे हुए सभी गांवों में रूट मार्च किया और लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की. 


आतंकियों का साथी गिरफ्तार 
बता दें कि, अलकायदा के आतंकवादी मिनहाज और मसीरुद्दीन के साथी शकील को एटीएस ने आज लखनऊ में बुद्धा पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि शकील बुद्धा पार्क के पास ई-रिक्शा से गुजरने वाला है. टीम ने घेराबंदी करके सुबह करीब 9:30 बजे शकील को दबोच लिया. एटीएस अधिकारियों ने उसके परिवार के सदस्यों को फोन करके शकील के गिरफ्तार होने की सूचना दी. 



ये भी पढ़ें:


यूपी: अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून को मौजूदा MLA के लिए भी लागू कर दिया जाए तो बीजेपी के आधे विधायक हो जाएंगे अयोग्य