PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बाद पीएम पहली बार काशी के दौरे पर जा रहे हैं. पिछली बार पीएम मोदी देव दीपावली के दिन काशी आए थे. काशी दौरे में पीएम मोदी करीब 1600 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे. कहा जा रहा है कि काशी दौरे में यूपी चुनाव को लेकर मोदी एजेंडा सेट कर सकते हैं. राज्य में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. मोदी के काशी दौरे को लेकर प्रशासन की तरफ से जोरदार तैयारी हो रही है.


पीएम मोदी के काशी दौरे में यहां के लोगों को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की सौगात मिलेगी. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर महादेव को प्रिय रुद्राक्ष की तर्ज पर बना है. यहां पीएम रुद्राक्ष का पौधा भी लगाएंगे.


पीएम मोदी के जाने से काशी को क्या क्या मिलेगा?


- 744 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन


- 839 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास


- सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट का शिलान्यास


- जल जीवन मिशन के तहत 143 परियोजनाओं की शुरुआत


- अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन


- BHU की मैटरनिटी विंग का निरीक्षण


- कोविड की तैयारियों की समीक्षा


- BHU में जनसभा में शामिल होंगे


काशी दौर पर कल पीएम मोदी यहां के लोगों को रो-रो बोट की सौगात भी देंगे. रो-रो बोट से काशी के पर्यटन को नई ऊंचाई मिल सकती है. पीएम के दौरे को लेकर काशी के लोग गीत गाकर अपना उत्साह ज़ाहिर कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


यूपी: अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून को मौजूदा MLA के लिए भी लागू कर दिया जाए तो बीजेपी के आधे विधायक हो जाएंगे अयोग्य