UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र सरकार द्वारा 5G सेवा शुरू किए जाने पर बीजेपी पर तंज मारा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि बीजेपी के राज में जनता को पहले से ही '5G' मिल रहा है. 


अखिलेश ने 5G की दी यह परिभाषा


अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'बीजेपी के राज में जनता को 5G पहले से ही मिल रहा है : G = गरीबी, G = घोटाला, G = घपला, G = घालमेल, G = गोरखधंधा.' सपा नेता अक्सर ही केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं. उधर, 5G सेवा की शुरुआत का स्वागत करते हुए सीएम योगी आदित्यना ने लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ 'विकसित भारत-डिजिटल भारत' के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है. 'नए भारत' की शक्ति को आज से मिल रही 5G गति देश की इनोवेटिव उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी. इस नए युग की शुरूआत हेतु अभिनंदन प्रधानमंत्री.'


https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1576127969310912514?s=20&t=_pTrd2RO_vu5CprVEPtqag


Hathras News: हाथरस के BCA ऑफिस में 'बाबा' की जिद पर हुई खुदाई में मिली हनुमान की प्रतिमा, अब मंदिर बनाने पर विचार


पीएम मोदी ने दिल्ली में शुरू की 5G सेवा


पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली में 5G सेवाओं की शुरुआत की. भारत ने चार दिन तक चलने वाले इंडियन मोबाइल कांग्रेस की भी शुरुआत की है. देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल महानगरों में इसकी सेवा शुरू करने जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि 5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा होगी. इसमें कनेक्टिविटी बेहतर रहेगी. 5G की सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नेई और कोलकाता के अलावा बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर में भी शुरू की जा रही है. वहीं, जियो के मुताबिक वह हर गांव तक 5जी सेवा पहुंचाने के लिए दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इस काम में फिलहाल डेढ़ साल का वक्त लगने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें -


5G Launch: देश में 5G सर्विस को सीएम योगी ने बताया नए भारत की शक्ति, पीएम मोदी का यूं किया अभिनंदन