5G India Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को दिल्ली में 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है. पीएम मोदी ने दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में छठी इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया. इसी दौरान उन्होंने 5जी सेवाओं (5G Service) की शुरुआत की. जिसके बाद देश के 13 शहरों में 5G सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी. इसपर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रतिक्रिया दी है. 


उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ 'विकसित भारत-डिजिटल भारत' के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है. 'नए भारत' की शक्ति को आज से मिल रही 5G गति देश की इनोवेटिव उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी. इस नए युग की शुरूआत हेतु अभिनंदन प्रधानमंत्री."



Noida News: नोएडा अथॉरिटी की कार्रवाई का असर नहीं! श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने रात में फिर लगवाए उखाड़े गए पेड़


डिप्टी सीएम बोले रच दिया इतिहास 
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नॉलजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा. लेकिन 5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है. 5G के साथ भारत पहली बार टेलीकॉम टेक्नॉलजी में ग्लोबल स्टैंडर्ड तय कर रहा है."



डिप्टी सीएम ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है. देशवासियों को हार्दिक बधाई." बता दें कि देश में 5G इंटरनेट सर्विस की शुरुआत हो चुकी है. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुकेश अंबानी समेत व्यापार जगत की कई हस्तियां शामिल रहीं. 5जी इंटरनेट सर्विस की शुरूआत 13 शहरों से हो रही है. बेहतर वॉइस क्वालिटी और कनेक्टिविटी के साथ इसे लाया गया है. 


मोबाइल फोन और इंटरनेट यूजर्स के लिए 5जी वायरलेस टेक्नोलॉजी की पांचवीं पीढ़ी है. ये 4जी नेटवर्क की तुलना में अधिक रफ्तार और बेहतर क्षमता उपलब्ध कराएगी. 5जी टेक्नोलॉजी में काफी कुछ बदलने वाला है. ये तकनीक उपभोक्ताओं को काफी कुछ नया देने जा रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट पर बीएसपी प्रमुख मायावती पर साधा निशाना, पूछा ये तीखा सवाल