लखनऊ: मुख्तार अंसारी को पुलिस पंजाब से उत्तर प्रदेश लेकर आ रही है. मंगलवार शाम 6 बजे पुलिस ने यूपी की सीमा में प्रवेश किया. वहीं, दूसरी तरफ मुख्तार के मामले को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से रिपोर्ट ली है. DGP, DG जेल, और ACS होम से सीएम योगी ने जानकारी ली है. सीएम ने मुख्तार के रूट, पहुंचने के समय और जेल की व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त की है. मुख्तार अंसारी बांदा जेल की बैरक नंबर 15 में रहेगा.


अफजाल अंसारी ने बताया जान का खतरा
इस बीच मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने कहा है कि जहां तक न्यायिक प्रक्रिया की बात है तो उनके खिलाफ 40-50 मामले होने की फर्जी बातें की जा रही हैं. छोटी-बड़ी धाराओं के 13 मुकदमें एमपी एमएलए कोर्ट इलाहाबाद में विचाराधीन हैं उनका परीक्षण होगा. अफजाल अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमें जान का खतरा है.


मुख्तार अंसारी को सजा मिलेगी
सोमवार को लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान में कहा था कि उत्तर प्रदेश और अन्‍य राज्‍यों में अंसारी के खिलाफ 52 मामले दर्ज हैं और इनमें 15 में पड़ताल चल रही है. अभियोजन का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा और अंसारी को सजा मिलेगी. उन्होंने कहा था कि अंसारी ने पूर्वांचल में कई जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है और कई पुलिसकर्मियों की भी हत्या की गई है.

अपराधियों और शूटरों का बनाया गिरोह
कुमार ने कहा था कि अंसारी ने प्रदेश के कुख्यात अपराधियों और शूटरों का एक गिरोह बनाया और सीमावर्ती राज्य बिहार के शहाबुद्दीन गिरोह से भी संपर्क बनाकर एक मजबूत आपराधिक साम्राज्य स्थापित किया. कुमार ने कहा था कि, ''वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार की सख्त कार्रवाई के चलते अंसारी गिरोग के गुर्गों और उसके शरणदाताओं के आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त किया गया है और अंसारी समेत उसके सहयोगियों की करीब 192 करोड़ की संपत्ति जब्त और नष्ट की गई है.'' उन्होंने ये भी कहा था कि 75 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उसके गिरोह के 72 अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. उसके सहयोगी सात ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें:



गाजियाबाद में रुक सकता है मुख्तार अंसारी, SSP ने कहा-हमारी तैयारी पूरी है