आगरा: पंचायत चुनाव नजदीक है. 15 अप्रैल को पहले चरण में 18 जिलों में मतदान होना है, जिसमें आगरा भी शामिल है. जिला पंचायत सदस्यों के 51 पदों के लिए कुल 663 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 7788 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. वहीं, क्षेत्र पंचायत के पदों के लिए कुल 5943 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. इसके अलावा प्रधान पद के पदों के लिए 6372 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.


ये हैं आकड़े
गौरतलब है कि, यूपी में ग्राम पंचायतों के वार्डों की संख्या 732563 हैं, वहीं क्षेत्र पंचायतों की संख्या 826 है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार मतदाताओं की संख्या 12.39 करोड़ है. इनमें से 53.01 फीसदी पुरुष मतदाता और 46.99 फीसदी महिला मतदाता हैं. आगरा में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड 30 से इस बार जिला पंचायत की निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दावेदारी कर रहे हैं.


पहले-दूसरे चरण में इन जिलों में वोटिंग
पहले चरण के मतदान में सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही में वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़ में मतदान होगा.


जारी है पुलिस का अभियान
वहीं, पंचायत चुनाव में शराब माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा लगातार जारी है. इसको लेकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अभी एक आरोपी फरार है. साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की है. नकली शराब बनाने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री भी बरामद की है. मामला थाना फतेहपुर सीकरी का बताया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:



UP: कोरोना काल में हो गया 'खेला', पीपीई किट और मास्क सप्लाई के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला