लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को ललितपुर और इटावा जनपद के लिये जिला पंचायत सदस्य पद के लिये उम्मीदवारों का एलान कर दिया. बीजेपी ने जिला पंचायत वार्ड के लिये 21 प्रत्याशियों का नाम घोषित किया. वहीं, इटावा जिले के लिये 24 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया.



इटावा के लिये 24 उम्मीदवारों का एलान




महाराजगंज और आजमगढ़ के लिये भी सूची जारी की


इससे पहले आज सुबह पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी थी. बीजेपी ने दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए अपने उम्मीदावरों के नाम का ऐलान किया था. पार्टी ने महाराजगंज के 47 और आजमगढ़ के 84 जिला पंचायत उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बता दें कि दूसरे चरण में 20 जिलों में मतदान होना है. गौरतलब है कि, यूपी में चार चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं.


ये भी पढ़ें.


UP: कोरोना काल में हो गया 'खेला', पीपीई किट और मास्क सप्लाई के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला