Lucknow News: दुनियाभर में इस वक्त वर्ड कप की धूम मची हुई है. जहां एक ओर इस बार वर्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. वहीं इस लेकर जिन शहरों में मैच हो रहे हैं वहां का पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. यूपी की राजधानी  लखनऊ में भी इस बार वर्ड कप के मैच होने हैं. लखनऊ में पहला मैच 12 अक्टूबर को होगा. इसको लेकर लखनऊ पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.


लखनऊ कमिश्नरेट के जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने आज अपने दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी की पिछले दिनों आईपीएल के मैच के दौरान पुलिस ने दो मैप बनाये थे. इस बार भी उस मैप का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'मैं चाहूंगा कि मैच देखने जाने के दौरान लोग मैप जरूर देखें. स्टेडियम के 5 गेट हैं और वहां पार्किंग लिमिटेड है. इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के अंदर बिना वाहन पास के वाहन नहीं जायेंगे.'


उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 'वाहन प्रवेश के तीन द्वार हैं, इन्ही तीनों से वाहन प्रवेश करेंगे. ये गेट हैं 1 नम्बर, 3 नम्बर और 4 नम्बर. वहीं 2 नम्बर गेट से पब्लिक वेस्ट स्टैंड और 5 नम्बर गेट से पब्लिक ईस्ट स्टैंड की ओर जाएगी. उन्होंने कहा की लोगों को जूस मिलेंगे वो कलर कोटेड पास होंगे और कलर के हिसाब से वाहन जा सकेंगे. ड्यूटी के लिए भी पुलिस ने कलर कोटेड पास बनाये हैं. गेट के बाहर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए अलग कलर के पास होंगे, जिससे वह स्टेडियम के अंदर न जा सके और गेट के अंदर वालों के लिए अलग कलर का पास होगा.


उपेंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की स्टेडियम के पहले भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. उन्होंने ये भी बताया की स्टेडियम तक जाने के लिए एक ही मार्ग है. वहीं कई जगहों पर एकल दिशा मार्ग भी बनाये गए हैं. पुलिस हेडक्वाटर से G20 तिराहा मार्ग का इस्तेमाल एकल दिशा के रूप में होगा, तो वहीं शहीद पथ पर ट्रैफिक के लिए प्रतिबंधित रहेगा. शहीद पथ पर किसी भी वाहन को रुकने नही दिया जाएगा


सही जगह से टिकट खरीदें


जेसीपी ने कहा की सही और ट्रस्टेड जगह से ही टिकट खरीदें. उन्होंने बुक माई शो का जिक्र किया और कहा कि नकली टिकट से बचे, इधर उधर से टिकट न खरीदें. उन्होंने कहा कि मैच देखने जाने वाले दर्शकों के मुख्य द्वार पर टिकट चेक होंगे वहीं स्टेडियम के अंदर टिकट स्कैन होंगे. स्टेडियम के अंदर सिक्के, बैग, पानी की बोतल और लोहे की रॉड प्रतिबंधित रहेगी. लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम के अंदर पानी व अन्य चीजें उपलब्ध रहेंगे.


वीवीआईपी सुरक्षा कर्मी नहीं ले जा सकेंगे असलहा


उपेंद्र अग्रवाल ने कहा की वीवीआईपी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी अपने असलहे अंदर नहीं ले जा सकेंगे. इसके अलावा सुरक्षाकर्मी पार्किंग एरिया में ही रहेंगे. टिकट की हार्ड कॉपी से ही प्रवेश मिलेगा. जो लोग मैच देखने आ रहे हैं उन्हें मैच से 3 घंटे पहले से प्रवेश दिया जाएगा और रात्रि 8 बजकर 30 मिनट के बाद प्रवेश रोक दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा की स्टेडियम के अंदर जाने के और फिर बाहर आने के बाद उसी टिकट से दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा.


एटीएस कर रही सुरक्षा


खिलाड़ियों और आम जन की सुरक्षा को देखते हुए ATS को जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में एटीएस के कमांडो मुस्तैदी से लगे रहेंगे. खिलाड़ियों के होटलों में रुकने की जगह की एटीएस की टीम मौजूद रहेगी. वहीं सफल आयोजन के लिए बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई है. मैच के दिन 8 एसपी, 15 एएसपी, 33 सीओ, 129 निरीक्षक, 457 उ०नि०, 26 एसएसआई, 1434 हेड कॉन्स्टेबल, 325 महिला कॉन्स्टेबल, 77 होमगार्ड और 6 कंपनी पीएसी लगाई गई है.


यह भी पढ़ेंः सपा नेता अतुल प्रधान के शेयर वीडियो पर एक्शन, ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने पर नोटिस जारी