Meerut News: दिल्ली के जंतर मंतर पर आठ अक्टूबर को प्रदर्शन में शामिल होने गए गाड़ियों के काफिले में जिस तरह से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गई थीं, उसका ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन गाड़ियों की पहचान की है. ये तीनों गाड़ियां मेरठ नंबर की हैं. पुलिस ने इन तीनों गाड़ियों के मालिकों को नोटिस जारी किया है. 

दरअसल रविवार (8 अक्टूबर) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर गुर्जर समाज द्वारा एक प्रदर्शन किया गया था. इसी प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे गाड़ियों के काफिले में यातायात के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. वायरल वीडियो प्रगति मैदान टनल का है. इसमें शुरुआत में तीन गाड़ियां चलते दिख रही हैं, जिसमें बीच की गाड़ी में एक शख्स सनरूफ से बाहर निकला हुआ है. वहीं पीछे कि गाड़ियों में भी कई समर्थक कार के साइड गेट पर लटके हुए हैं. 

गाड़ियों से लटकते दिखे कई लोगइस काफिले में कई गाड़ियां दिखाई देती हैं. यही नहीं कुछ गाड़ियों पर तो लाल और नीली बत्ती तक लगी हुई है. वीडियो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफिले में चल रही गाड़ियों की वजह से आम लोगों को भी परेशानी हो रही है. ये सभी सड़क पर हो हल्ला करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. 

सपा नेता ने शेयर किया था वीडियोधरना प्रदर्शन में जाने का ये वीडियो समाजवादी पार्टी के नेता और सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने ट्वीट किया था. जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की. 

ट्रैफिक पुलिस ने भेजा नोटिसट्रैफिक पुलिस ने प्रगति मैदान टनल में लगे सीसीटीवी से गाड़ियों के बारे में जानकारी पता की है. इनमें से तीन गाड़ियों की पहचान हो गई है. ये तीनों मेरठ नंबर की बताई जा रही हैं. जिसके बाद इन पर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना, पंजीकरण की शर्तों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की गई है. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मेरठ पुलिस के सहयोग से इन गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है. काफिले में शामिल दूसरी गाड़ियों की जानकारी भी इकट्ठा की जा रही है. 

Lok Sabha Election 2024: मिशन 80 के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, बड़ी सीटों पर फिल्म स्टार और दिग्गज लड़ सकते हैं चुनाव