Lucknow Girl Beats Cab Driver: राजधानी के कृष्णानगर इलाके में शुक्रवार रात कैब चालक की पिटाई का मामला हर पल नया रंग ले रहा है. सोमवार को कैब चालक की पिटाई करने वाली युवती प्रियादर्शिनी के खिलाफ लूट और तोड़फोड़ की एफआईआर दर्ज हुई तो मंगलवार को प्रियादर्शिनी ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा. प्रियादर्शिनी ने कैब चालक और उसके साथियों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच की मांग की है. उधर, कैब चालक सआदत अली सिद्दीकी के साथ उसके दो भाइयों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई तथा कैब छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग करने वाले चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो गई है. कृष्णानगर पुलिस ने इस बाबत एक रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी है. साथ ही प्रियादर्शिनी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की विवेचना बंथरा थाना ट्रांसफर कर दी गई है.


पुलिस निकलवा रही है सीसीटीवी फुटेज
प्रियादर्शिनी का कहना है कि वो शुक्रवार रात अवध चौराहे पर रेड लाइट होने के बाद जेब्रा लाइन से सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रहे कैब चालक ने उसे हिट किया. इससे नाराज होकर उसने कैब चालक की पिटाई की और उसका मोबाइल तोड़ दिया. इस पर कैब चालक के साथ आए लोगों ने भी उसे पीटा. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज सिर्फ उसकी पिटाई करते हुए ही सामने आई है. प्रियादर्शिनी ने अपने साथ हुई मारपीट की फुटेज भी निकलवाने और कैब चालक व मारपीट करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रियादर्शिनी के इन आरोपों के बाद पुलिस शुक्रवार रात मारपीट के वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज की पहले और बाद की रिकॉर्डिंग भी निकलवा रही है. 


गंभीरता से जांच की जा रही है
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर युवती के साथ मारपीट हुई है और वो कोई शिकायत करती है तो उसकी तरफ से भी मामला दर्ज किया जाएगा. प्रियादर्शिनी ने अपने खिलाफ दर्ज लूट की एफआईआर को भी फर्जी बताया. उसका कहना है कि कैब चालक ने उसे हिट किया इसलिए उसने मारपीट की और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया, लूट का आरोप गलत है. उसने पुलिस से मुकदमे से लूट की धारा हटाने की मांग भी की है. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.


लखनऊ यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कर चुकी है काम
प्रियादर्शिनी ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी की है. उसने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान वहां नौकरी छोड़ दी और दिल्ली की एक निजी कंपनी में अध्यापन का काम कर रही है.


कैब चालक से मिलने आए भाइयों का भी पुलिस ने कर दिया था चालान
शुक्रवार रात मारपीट के बाद कृष्णानगर पुलिस कैब चालक सआदत और प्रियादर्शिनी को थाना ले गई थी. कैब चालक के भाई इनायत अली और दाऊद उसे ढूंढते हुए कृष्णानगर कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने दोनों को बैठा लिया. पुलिस ने कैब चालक और उसके दोनों भाइयों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की जबकि प्रियादर्शिनी को 107/16 के तहत पाबंद कर दिया. कैब चालक ने भाइयों के चालान पर आपत्ति जताते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. कैब चालक का ये भी आरोप है कि पुलिस उसकी कार उठाकर कोतवाली ले आई थी और कार छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये वसूल लिए. इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'अरेस्ट लखनऊ गर्ल'
युवती के कैब चालक को बीच चौराहे पर थप्पड़ मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हंगामा मच गया. सोशल मीडिया पर प्रियादर्शिनी के खिलाफ लोगों ने अभियान छेड़ दिया. हैशटैग अरेस्ट लखनऊ गर्ल अभियान चलाकर लोगों ने प्रियादर्शिनी को गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी. इस बीच प्रियादर्शिनी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से युवक पर पिटाई का आरोप लगाया.



ये भी पढ़ें:  


प्रयागराज: गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत, प्रशासन का अलर्ट


UP 69000 Teacher Recruitment: इलाहाबाद HC में आज सुनवाई, गलत प्रश्नों पर अभ्यर्थी दाखिल करेंगे हलफनामा