Levana Hotel Fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित हजरतगंज (Hazratganj) के लेवाना होटल (Levana Hotel Fire) में बीते दिनों हुए अग्निकांड के बाद से तबाड़तोड़ एक्शन जारी है. अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) लखनऊ (Lucknow) में अवैध निर्माओं पर सीलिंग की कार्रवाई करेगा. ये कार्रवाई मंगलवार से शुरू होगी. एलडीए की उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी दी है. 

एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि दो दिनों के भीतर शहर की 100 अवैध इमारतों को सील करने का आदेश दिया गया है. लेवाना होटल अग्निकांड के बाद अवैध निर्माणों को लेकर एलडीए सख्त हो गया है. इन सभी अवैध इमारतों को चिन्हित कर लिया गया है. इंजीनियरों को मंगलवार से इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी है.

Prayagraj News: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रदर्शन पर एसपी बोले- कर रहे माहौल खराब, नहीं ली अनुमति

इन अधिकारियों पर हुई थी कार्रवाईइससे पहले अग्निकांड में सरकार ने 19 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. सरकार की ये कार्रवाई अग्निकांड की जांच कर रहे लखनऊ मंडल के पुलिस आयुक्त की रिपोर्ट के बाद की गई थी. इस जांच रिपोर्ट में फायर ब्रिगेड, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, आवास और शहरी विकास विभाग के अलावा आबकारी विभाग के अधिकारियों की अनियमितता और लापरवाही पाई गई थी. 

जिसके बाद शासन द्वारा उनके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की गई थी. जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई, उनमें गृह विभाग के चार, ऊर्जा विभाग के तीन, नियुक्ति विभाग के एक, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के आठ और आबकारी विभाग के तीन अधिकारी शामिल थे. 

जिन 19 अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया था, उनमें  उनमें आवास एवं शहरी विभाग के तीन अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जबकि जो अधिकारी अभी कार्यरत थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. इन सभी अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की बात कही गई थी. बता दें कि इस अग्निकांड में चार लोगों की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें-

UP News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की थी यूपी के बाहुबली नेता की रेकी, हत्या के लिए हथियारों के साथ भेजे थे शूटर