Lucknow Airport Bomb Threat News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. लखनऊ के स्कूलों के बाद अब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा मेल कर धमकी दी गई है. सूचना मिलते ही लखनऊ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम और बीडीडीएस टीम ने चेकिंग अभियान किया. बम डिस्पोजल डिटेक्शन स्क्वाड, सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस के द्वारा पूरे एयरपोर्ट पर चेकिंग अभियान चलाया गया, फिलहाल चेकिंग के दौरान किसी तरह की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.


दिल्ली के दो अस्पतालों को मिली थी धमकी


इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को रविवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस धमकी भरे मेल के बाद पुलिस ने तुरंत दोनों अस्पतालों के परिसरों की तलाशी ली. पुलिस कर्मी बम निरोधक टीमों और खोजी कुत्तों के साथ अस्पतालों में पहुंचे. वहीं इसे लेकरअग्निशमन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को भी अस्पतालों को मिले ईमेल के बारे में सूचित किया गया था. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में 100 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और अब यह धमकी कुछ दिनों बाद आई हैं.


जयपुर एयरपोर्ट पर धमकी के बाद मचा था हड़कंप


वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी मिली. इस धमकी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सीआईएसएफ के जवानों ने एयरपोर्ट की तलाशी ली. जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी और धमकी के बाद हड़कंप मच गया. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर लोगों में दहशत का माहौल था और सीआईएसएफ और सुरक्षा स्क्वॉड की टीम हर जगह की तलाशी ली.


एजेंसी इनपुट के साथ


UP Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में PM मोदी के रोड शो में शामिल होंगे जयंत चौधरी, नामांकन में भी मौजूद रहेंगे RLD अध्यक्ष