गोरखपुर/मुरादाबाद. यूपी के कई जिलों में पारा गिरने के साथ ही धुंध की चादर भी छाई है. घनी धुंध होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं. वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट ऑन कर यात्रा कर रहे हैं. विजिबिलिटी कम होने के कारण हादसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

गोरखपुर में कार चालकों का कहना है कि घना कोहरे के कारण स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं दिख रहा है. वाहन चलाते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ रही है. वहीं, यात्रियों का कहना है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण उन्हें यात्रा करने में कठिनाई हो रही हैं.

मुरादाबाद में मौसम विभाग की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने बताया कि मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. विभाग ने कहा कि दिन चढ़ते ही आसमान साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें:

13 दिसंबर से शुरू होगा दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का हवाई सर्वेक्षण, लेज़र तकनीक से जुटाए जाएंगे आंकड़े

UP: कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुई हज यात्रा, महज इतने हजार लोगों ने ही किया आवेदन