UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने एक बड़ी मांग कर दी है. यूपी में एनडीए गठबंधन में टिकट बंटवारे पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की नाराजगी सामने आई है. यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हमें निषाद पार्टी के सिंबल पर सीट चाहिए, नहीं तो हमारे कार्यकर्ता नाराज हो जाएंगे.


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्यकर्ताओं को संभालना मुश्किल हो जाएगा. जब अपना दल को दे रहे हैं, आरएलडी को दे रहे हैं, राजभर की पार्टी को तो हमे क्यों नहीं? योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद संतकबीर नगर से सांसद हैं. बीजेपी ने प्रवीण निषाद को दूसरी बार संतकबीर नगर से लोकसभा का टिकट दिया है.






निषाद पार्टी के सिंबल पर सीट की डिमांड


संजय निषाद ने पार्टी सिंबल पर सीट की मांग की है. उन्होंने निषाद मतदाताओं की संख्या को देखते हुए एक सीट मिलना चाहिए. संजय निषाद ने कहा कि प्रवीण निषाद को बीजेपी ने दोबारा लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में निषाद मतदाता खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर बीजेपी आलाकमान से बातचीत चल रही है. निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांत रहने के लिए कहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए गठबंधन में शामिल अन्य दलों को भी खुद के सिंबल पर सीटें आवंटित की गई हैं. ऐसे में निषाद पार्टी के सिंबल पर एक सीट नहीं मिलने से कार्यकर्ता नाराज हो जाएंगे. 


योगी के मंत्री ने बढ़ायी बीजेपी की मुश्किल


साल 2019 का लोकसभा चुनाव भी उन्होंने बीजेपी के टिकट पर संतकबीर नगर से जीता था. प्रवीण निषाद सन 2018 के दौरान चर्चा में आए थे. 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सांसद का पद छोड़ दिया था. लिहाजा गोरखपुर सीट पर 2018 में उपचुनाव कराया गया. गोरखपुर सीट पर हुए उपचुनाव में प्रवीण निषाद बीजेपी के कद्दावर नेता उपेंद्र शुक्ला को हराकर सांसद पहुंचे. बाद में सपा का साथ छोड़कर उन्होंने बीजेपी का दामन लिया. मंत्री पिता की नई डिमांड से बीजेपी की मुश्किल बढ़ गई है.


UP में BJP की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं ओपी राजभर, चार नाम लेकर जाएंगे दिल्ली