चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती देखी जा रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए उधमपुर में बयान को लेकर अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे शीर्ष पद पर बैठे हुए व्यक्ति द्वारा एक क्षेत्रीय नेता पर ऐसी बात कही जा रही है. इससे पता चलता है कि उनकी सोच क्या है और वह क्या काम कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सहारनपुर में कांग्रेस नेता इमरान मसूद का दिए गए बयान पर भी बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी के इशारे पर सीधे तौर पर बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.


इमरान मसूद का कांग्रेस नेता अजय राय ने किया बचाव 


एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि इमरान मसूद ने सीधे तौर पर ईडी सीबीआई जैसी संस्थाओं के आधार पर डराने धमकाने वाले विषय को लेकर ऐसी बात कही है उनका किसी भी वर्ग के आधार पर यह  बयान नहीं लिया जाना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी वाले विपक्षीय नेताओं को इन संस्थानो के आधार पर प्रताड़ित कर रहे हैं. भाजपा द्वारा ही इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.


भाजपा का घमंड इस बार चूर करेगी जनता- अजय राय 


भारतीय जनता पार्टी के पूर्वांचल की सीटों पर बड़ी जीत हासिल करने वाले दावों को लेकर अजय राय ने कहा कि इनका यही दावा घमंड जाहिर करता है और इस घमंड को ही काशी और पूर्वांचल की जनता चूर-चूर करेगी. आज के दौर में वाराणसी जाम, सीवर की समस्या, महंगाई, बेरोजगारी, चिकित्सा सुविधा अभाव से पूरी तरह त्रस्त है. इन विषयों को लेकर बीजेपी वालों के पास कोई जवाब नहीं है. लेकिन जनता अब अपनी बुनियादी सुविधाओं को लेकर इस बार वोट करेगी. देश की जनता से जुड़ी नीतियों को ही अब स्वीकार किया जाएगा.