Kushinagar News: कुशीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लगातार शिकायत आम लोगों के द्वारा सीएमओ को दी जा रही थी कि इस अस्पताल में एजेंटों का बोल बाला है. ये एजेंट डॉक्टरों के नाम पर ही इलाज करते है और मोटी रकम वसूलने का काम करते है. कई बार सोशल मीडिया पर इन एजेंटों के द्वारा मरीजों से पैसे लेने का वीडियो वायरल भी हुआ है. सीएमओ ने इसको गंभीरता से लेते हुए आज सुबह प्राइवेट वाहन से कुर्ता पैजामा, हवाई चप्पल, सफेद गमछा काला चश्मा लगाए मरीज के रूप में अस्पताल पहुचे. 


सरकारी पर्ची लिए उसके बाद सीएमओ मरीजो के लाइन में लग गए. डॉक्टर के एजेंटों ने सीएमओ को लाइन में बैठने को कहा. प्रतीक्षा करने के  बाद भी डॉक्टर इलाज नही किये .तो पुनः दूसरा पर्ची लेकर चिकित्सा प्रभारी के पास गए, चिकित्सा प्रभारी ने मरीज के रूप में बैठे सीएमओ इलाज करते हुए दवा लिखे और जांच कराने की बात कहे. इस डॉक्टर के पास भी एजेंट मौजूद रहे है. उसके बाद दवा लेने के लिए पहुंचे. वहां भी एक प्राइवेट युवक के द्वारा दवा दी जा रही थी. 


वहाँ दवा भी लिए फिर आगे डॉक्टरों के आवास पर पर पहुँचे. जहाँ एजेंट मरीजो का इलाज करते मिले इस तरह की अस्पताल में लापरवाही देखने के बाद सीएमओ ने एजेंट को स्वयं पकड़कर पुलिस को सौप कार्रवाई कराने का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किए. 


कई एजेंट अस्पताल छोड़कर हुए फरार
सीएमओ के इस तरह की निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया. सभी एजेंट अस्पताल परिसर छोड़कर फरार हो गए. अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजो ने एबीपी के कैमरे पर पैसे वसूलने की बात कही मरीजो का कहना है कि इस सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर वसूली हो रही है. हम लोग गरीब है दूर से आये है कहा से पैसे लाये.सरकार फ्री में इलाज करने की बात कह रही है लेकिन इन सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के सह पर एजेंटों का बोलबाला है. क्या करें इलाज तो कराना ही है.वही टीबी रोग से ग्रसित इलाज कराने अस्पताल आई महिला से भी दो हजार रुपये इन एजेंटों के द्वारा ले लिया गया परेशान महिला ने एपीबी पर अपनी पीड़ा को बताया.


ये भी पढ़ें: जर्जर मकान तोड़ते वक्त गिरा लिंटर, मलबे में दबकर मजदूर की हुई मौत