Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के महासचिव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मायावती भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रही है और उनके इशारे पर ही टिकटों का बंटवारा कर रही हैं. 


शिवपाल यादव बदायूं पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने बेटे आदित्य यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर जमकर हमला. मायावती की तुष्टीकरण के आरोपों पर शिवपाल यादव ने कहा कि 'उनको ये पूछिए कि तुष्टिकरण जो भारतीय जनता पार्टी कहती है अब ये कहने लगी..उन्होंने यहां जितने भी टिकट दिए हैं वो भाजपा के कहने से दिए हैं. 


मायावती पर लगाया आरोप
शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि मायावती भाजपा के लिए काम कर रही हैं. सपा नेता ने कहा, पहले उन्होंने (मायावती) मैनपुरी से गुलशन शाक्य को टिकट दिया था फिर क्यों उनका टिकट काट दिया, फिर आजमगढ़ से टिकट काटा. फिर यहां बदायूं में भी प्रत्याशी बदला. उन्होंने कहा कि बसपा ने ये सब कैंडिडेट बीजेपी के कहने से बदले है. 


बसपा के वोट खिसक रहा है और समाजवादी पार्टी को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. भाजपा ने किसी समाज के लिए काम ही नहीं किया है, केवल विघटन की राजनीति की है. केवल इन्होंने भाई-भाई को लड़ाने का काम किया है. इसलिए पूरे देश की जनता इनसे नाराज है. इसलिए भाजपा वाले बौखलाए हुए हैं. आरक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिर ये लोग जातीय जनगणना क्यों नहीं करवा रहे है. 


सपा नेता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव बदायूं लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले सपा ने यहां शिवपाल यादव को टिकट दिया था लेकिन बाद उम्मीदवार बदल दिया गया. बदायूं में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी है. 


Lok Sabha Election 2024: योगी सरकार के इन 8 मंत्रियों की होगी परीक्षा, दांव पर लगी साख, देखें लिस्ट