Lok Sabha Elections 2024: अमेठी में सियासी पारा सातवें आसमान है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को स्मृति ईरानी ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया लेकिन राहुल गांधी फिर अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसे लेकर अब तक सस्पेंस जारी है. कांग्रेस अब ये तय नहीं कर पा रही है. वहीं दूसरी तरफ स्मृति ईरानी ने पर्चा भरने के बाद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. 


अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने पर्चा भरने से पहले सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड शो निकाला और कांग्रेस को जमकर ललकारा. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना निशाना साधा और कहा कि ये वो अमेठी है, जिसने 15 साल एक लापता सांसद के चलते इसी गौरीगंज में खाद की लाइन में खड़े किसानों की छातियों पर, पीठ पर लाठी पड़ते देखा. 



स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को ललकारा
स्मृति ईरानी ने कहा कि जो आज संविधान की बातें कर रहे हैं उन्होंने अमेठी में संविधान का गला घोंट दिया था. स्मृति ईरानी के रोड शो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी सांसद संजीव बालियान भी पहुंचे थे. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि स्मृति ईरानी जी हमारी जबर्दस्त प्रत्याशी हैं अब कांग्रेस किसे जबरदस्ती लड़ाती है. मुझे नहीं मालूम. 


एक तरफ जहां स्मृति ईरानी मैदान में ताल ठोंक रही है तो वहीं दूसरी तरफ अमेठी में कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. इस बात की चर्चा तेज है कि यहां से एक बार फिर राहुल गांधी मैदान में उतर सकते हैं. लेकिन, कांग्रेस इस पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं. 


वहीं बीजेपी ने एक बार फिर अमेठी के किले पर भगवा फहराने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. अब सबकी नजर अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार के ऐलान पर है. कि राहुल गांधी यहां से चुनाव मैदान में उतरते हैं या फिर दूरी बना सकते हैं. अमेठी में 3 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है. जबकि 20 मई को मतदान होना है.


Lok Sabha Election 2024: योगी सरकार के इन 8 मंत्रियों की होगी परीक्षा, दांव पर लगी साख, देखें लिस्ट