Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच जौनपुर से पूर्व धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी की भाजपा के करीबी बढ़ने की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं. इस पूरे मामले में कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता राजा भैया की भूमिका को लेकर भी कई तरह के कयास लग रहे थे, माना जा रहा था कि अमित शाह से मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद धनंजय और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी चुनाव से पीछे हट गए. जिस पर अब राजा भैया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह ने यूपी तक से बात करते हुए धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी के जौनपुर से चुनाव नहीं लड़ने पर बात की. उनसे जब ये पूछा गया कि क्या इस पूरे मामले के पीछे आपका कोई रोल है तो इस पर राजा भैया ने कहा कि उनकी इस पूरे मामले में कोई भूमिका नहीं है. 


धनंजय सिंह पर क्या बोले राजा भैया?
धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी के बीजेपी के साथ आने की खबरों पर राजा भैया ने कहा, "ये तो वो ही बता पाएँगे. अभी तक हमारी उनसे इस विषय में कोई वार्ता नहीं हुई है. अगर हमें जानकारी होती तो हम बताते. चाहना या ना चाहना उन पर ही निर्भर करते हैं. उनका अपना जनाधार है..और इसका निर्णय उन्हें ही लेना है और इसका बेहतर जवाब वहीं दे सकते हैं." 


दरअसल बीते दिनों राजा भैया की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात हुई थी, जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएँ तेज हो गई है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के कुछ घंटों बाद ही धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने बसपा से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. जिसके बाद बसपा ने उनका टिकट काटकर श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बना दिया है. 


बसपा का कहना है कि श्रीकला रेड्डी खुद ही चुनाव से हटी है. उन्होंने फ़ोन कर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था जबकि धनंजय सिंह ने बसपा पर ही धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि बसपा कई बार उन्हें इस तरह धोखा दे चुकी है. माना जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे राजा भैया की भूमिका रही है. इसके बाद धनंजय सिंह के भाजपा के साथ आने की भी खबरें हैं. 


'इनकी हिम्मत है हमारे शेर के आगे खड़े हो सकें..', पीएम मोदी-राहुल गांधी की सीधी बहस पर बोले साक्षी महाराज