UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया है. केशव मौर्य ने कहा कि विरोधी पार्टी सिर्फ कुर्सी की राजनीति करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को रोकने के लिए झूठ बोलते हैं. यही नहीं इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में यूपी की सभी सीटों पर बीजेपी (BJP) जीतेगी. साथ ही डिप्टी सीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुटने के निर्देश दिए.


केशव मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का डंका दुनिया में बजा रहा है. उन्होंने कहा, "पहले एक गाना चलता था कि अपना भारत वो भारत है, जिसके पीछे संसार चला लेकिन अब मेरा मोदी वो मोदी है, जिसके पीछे संसार खड़ा और चला. आगे भी चलेगा. सभी विपक्षी एकजुट हो रहे हैं कि कहीं मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री न बन जाएं और जो भी भ्रष्टाचार किए हुए हैं, छापे पड़ रहे हैं तो तिलमिला उठते हैं कि मेरे यहां छापे क्यों पड़ रहे हैं"


'2024 का चुनाव देश को 100 साल आगे ले जाने का चुनाव'


उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, "पीएम मोदी ने कहा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, जिसने भी मेरे देश को लूट कर खाया है, उसकी जांच करेंगे. इसके बाद जो भी दोषी होंगे, उनके पैसे जब्त कर गरीब कल्याण में लगाएंगे. आज ये हो रहा है तो विपक्ष के लोग तिलमिलाते हैं." उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव, पांच साल का चुनाव नहीं है बल्कि देश को 100 साल आगे ले जाने का चुनाव है. इसके अलावा केशल मौर्य ने बीजेपी कार्यालय में फरियादियों से भी मुलाकात की. बता दें कि आए दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष पर जोरदार हमले करते रहते हैं. 


ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: दुबई नहीं इस लोकेशन पर छुपा था सद्दाम, पुलिस को ऐसे किया गुमराह, STF के सामने किया खुलासा