UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल की हुई हत्या (Umesh Pal Murder Case) के मामले में आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ (Ashraf) के साले सद्दाम (Saddam) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. यूपी एसटीएफ (UP STF) की ओर से दिल्ली के मालवीय नगर से सद्दाम को गिरफ्तार किए जाने बाद के खुलासा हुआ है कि उमेश पाल शूटआउट केस में नाम आने के बाद वह दुबई नहीं गया था. सद्दाम ने दुबई की पुरानी तस्वीर डालकर लोगों का ध्यान भटकने की कोशिश की थी.


यही नहीं सद्दाम लगातार कर्नाटक, मुंबई और दिल्ली में लोकेशन बदल कर रहा था. यूपी एसटीएफ की कई टीमें सद्दाम की तलाश में जुटी हुई थीं. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए ही दुबई की पुरानी तस्वीरें जारी की थीं ताकि पुलिस यह समझे कि वह दुबई में है. हालांकि, यूपी एसटीएफ को इस बात की जानकारी हो गई थी कि सद्दाम दुबई नहीं गया है, इसीलिए एसटीएफ की टीम में लगातार सद्दाम के लोकेशन को ट्रेस कर रही थी.


अतीक अहमद के गैंग का सक्रिय सदस्य है सद्दाम


पुलिस की टीमें कई बार सद्दाम के बेहद करीब तक पहुंच भी गई थीं लेकिन हर बार वह फरार हो जाता था. सद्दाम अपने बहनोई अशरफ और उनके बड़े भाई माफिया अतीक अहमद का कारोबार देखता था. सद्दाम पर बरेली पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. सद्दाम माफिया अतीक अहमद के गैंग आईएस 227 का भी सक्रिय सदस्य है. उसके खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में चार और बरेली के दो थानों बिथनी चैनपुर और बारादरी थाने में एक एक मुकदमा दर्ज है.


अशरफ और शूटरों के बीच मुलाकात कराने का भी आरोप


बता दें कि कुछ दिनों पहले सद्दाम की दुबई की तस्वीर वायरल हुई थी और एसटीएफ उस पर नजर रख रही थी. एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि सद्दाम को पूछताछ के लिए बरेली लाया जाएगा. फरवरी में प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम फरार चल रहा था. सद्दाम पर उमेश पाल की हत्या से पहले बरेली जेल में बंद अशरफ और अन्य शूटरों के बीच मुलाकात कराने का आरोप था.


ये भी पढ़ें- Water University: हमीरपुर में बनेगा दुनिया का पहला 'जल विश्वविद्यालय', वैज्ञानिक ने दान में दी 25 एकड़ जमीन