UP News: निश्चित तौर पर 2014 लोकसभा चुनाव के पहले से ही बीजेपी ने आईटी सेल और सोशल मीडिया हैंडल की मदद से अपने चुनाव प्रसार अभियान को व्यापक स्तर तक पहुंचाया है. यही वजह है कि चाहे लोकसभा चुनाव हो या राज्यों के विधानसभा व निकाय चुनाव बीजेपी अपनी योजनाओं और संदेशों को जन-जन तक पहुंचने में बहुत हद तक कामयाब रहती है. कुछ ऐसी तैयारी अब हमें आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी देखने को मिल रही है.


2024 लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने शेष बचे हैं. इस बीच बीजेपी शासित राज्य की योजनाओं और केंद्रीय योजनाओं को नमो ऐप के माध्यम से प्रचारित किया जाता है. इस ऐप के माध्यम से योजनाओं के लाभ भी प्राप्त होते हैं. अब इसको लेकर बीजेपी काशी क्षेत्र के पदाधिकारीयों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिसके बाद वह इस ऐप के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संपर्क बना सकेंगे. 


UP Politics: BJP ने निकाली अखिलेश यादव के PDA की काट, OBC वोटरों को साधने का बनाया प्लान, जानें- रणनीति


वोटर्स से कर रही अपील
महिला, युवा वर्ग, किसान, वृद्ध जन और जातीय व संप्रदाय अनुसार अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों को केंद्र व राज्य सरकार से अनेक परियोजनाओं का लाभ प्राप्त होता है. प्रशिक्षित हुए बीजेपी के यह कार्यकर्ता नमो ऐप के माध्यम से ही उन लाभार्थियों से सीधा संपर्क में बने रहेंगे. इसके बाद वह आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर वोटरों से पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए सीधा अपील करने में सक्षम होंगे.


इन सीटों को साधने की तैयारी
आगामी लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर बीजेपी ने काशी क्षेत्र के सभी सीटों को साधने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इनमें वाराणसी के साथ-साथ चंदौली, जौनपुर, आजमगढ, गाजीपुर, भदोही, प्रयागराज, अंबेडकर नगर सहित अन्य सीटें शामिल हैं. पदाधिकारी - कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के लिए दिए जा रहे हैं. प्रशिक्षण निश्चित तौर पर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं. 


आज के सोशल मीडिया के दौर में भारतीय जनता पार्टी सीधे लाभार्थियों से जुड़ेगी और उनसे खुद के पक्ष में वोट करने के लिए ठोस अपील करने में सक्षम होगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की इन विशेष रणनीतियों का आगामी 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम पर क्या असर देखने को मिलता है.