Anupriya Patel Claims About I.N.D.IA: अपना दल सोनेलाल (Apna Dal Soneylal)  की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' ( Indian National Developmental Inclusive Alliance) पर प्रहार करते हुए सोमवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में इस गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है और यह ‘ज्यादा जोगी, मठ उजाड़’ की कहावत को चरितार्थ कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सामने जहां भी ‘इंडिया’ का प्रत्याशी लड़ेगा, वह टिक नहीं पाएगा.


'गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा'
पटेल ने यहां अपना दल (एस) की एक बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘राजग बनाम ‘इंडिया’ का जहां भी सवाल आएगा, वहां कम से कम उत्तर प्रदेश में तो ‘इंडिया’ का प्रत्याशी राजग के सामने टिक नहीं पाएगा.' उन्होंने कहा, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. बहुत जल्द यह गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा. ये ‘ज्यादा जोगी, मठ उजाड़’ की कहावत को चरितार्थ कर रहा है. यहां हर कोई नेता है, हर कोई चेहरा है और हर व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का दावेदार है."


अनुप्रिया पटेल ने किया ये दावा
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सीटों के बंटवारे की कोई नीति नहीं है और ना ही सामंजस्यपूर्ण बंटवारे की कोई संभावना ही है. उन्होंने दावा किया कि देश प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और 2024 में फिर से उनके नेतृत्व में केंद्र में राजग की सरकार बनेगी. रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रयागराज के झूंसी में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं थीं. इस कार्यक्रम को फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक प्रवीण सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह के द्वार भी संबोधित किया गया.


Ghosi & Bageshwar Bypolls 2023: घोसी और बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग कुछ देर में होगी शुरू, बूथों पर कड़ी सुरक्षा