Lok Sabha Election 2024 UP: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब संजय निषाद सीट बंटवारे को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं. 


आगामी चुनाव के बीच जेपी नड्डा से संजय निषाद की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. संजय निषाद ने उनके सामने अपनी बात रखी है. खबरों के मुताबिक वो अपनी पार्टी का सिंबल दिए जाने की माँग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनके समर्थक और कार्यकर्ता नाराज हो जाएंगे. 


मुलाकात के बाद क्या बोले संजय निषाद?
जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद संजय निषाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम अपनी पार्टी की सीटों पर चर्चा के लिए आए थे, निषाद पार्टी को भी सिंबल मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, वो बड़े भाई हैं हम छोटे भाई है. त्रेता युग में भगवान निषाद राज जो भगवान राम के अनंत भक्त थे हम उनके वंशज हैं. 


संजय निषाद ने कहा, हम मर्यादित लोग हैं और मर्यादा में रहकर अपनी पार्टी को बड़ा और खड़ा किए हैं. हम अपनी पार्टी की सीटों पर चर्चा करने आए थे कि निषाद पार्टी को सिंबल मिलना चाहिए जैसे बाक़ी लोगों को मिला है. सम्मान के साथ हम अलाइंस है नेचुरल अलाइंस है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्होंने निषाद समाज के आरक्षण के मुद्दे पर भी बात की है और कहा है कि जहां तक पहल हो गई है वो आगे बढ़नी चाहिए. राजनीति, समाजिक सब मुद्दों पर चर्चा हुई है. 


पार्टी की सिंबल नहीं मिलने से नाराज
दरअसल यूपी में सीट बंटवारे के बाद से ही संजय निषाद एनडीए में नाराज बताए जा रहे हैं. उन्होंने एक और लोकसभा सीट दिए जाने की मांग की हैं इसके साथ ही निषाद पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने की मांग की है. 


संजय निषाद के कहना है कि अगर रालोद, अपना दल, सुभासपा को उनका सिंबल दिया गया है तो उन्हें भी मिलना चाहिए अगर ऐसा नहीं है तो उनके कार्यकर्ता नाराज हो जाएंगे. एनडीए गठबंधन में निषाद पार्टी को एक संत कबीर नगर की सीट मिली है. जिस पर संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद तो उम्मीदवार बनाया गया है. 


Ram Mandir: अयोध्या में रामलला को मिले दो अनुपम उपहार, ओडिशा और तमिलनाडु से आई खास भेंट