UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की कमान सौंपने के लिए उनके समर्थक जहां भीषण गर्मी में पसीना बहाते हुए दिन-रात चुनाव प्रचार कर रहे हैं, वहीं उनकी जीत की कामना के लिए जगह-जगह पूजा-अर्चना, महायज्ञ और अनुष्ठान भी किए जा रहे हैं. प्रयागराज में संगम किनारे यमुना तट पर स्थित ओम नमः शिवाय आश्रम में भी नरेंद्र मोदी की जीत की हैट्रिक की कामना के साथ रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.


इस विशेष अनुष्ठान में संत-महात्माओं के साथ ही सैकड़ो की संख्या में महिला श्रद्धालु सिर पर केसरिया पगड़ी बांधकर ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए भगवान भोलेनाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर जीत का आशीर्वाद देने की गुहार लगा रही है. पीएम मोदी के लिए होने वाले इस अनुष्ठान में कई क्विंटल दूध - दही, पंचमेवों के जरिए भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जा रहा है. भोले बाबा के भजन और गीत गाए जा रहे हैं. यहां महिला युवतियों की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास गीत भी तैयार किया है. यह विशेष अनुष्ठान यहां चुनाव खत्म होने तक लगातार चलता रहेगा.


पीएम मोदी की जीत के लिए यज्ञ अनुष्ठान 
विशेष अनुष्ठान के आयोजक ओम नमः शिवाय के प्रमुख गुरुजी के मुताबिक नरेंद्र मोदी एक संत पुरुष है. उन्होंने पिछले दस सालों में देश पर राज नहीं किया है, बल्कि देश  की सेवा की है. समूची दुनिया में देश का मान बढ़ाया है. सनातन धर्मियों का मान सम्मान बढ़ाते हुए उनके स्वाभिमान की रक्षा की है. ऐसे में एक बार फिर से उनकी जीत बेहद जरूरी है. देश तरक्की करता रहे, देश सुरक्षित रहे, इसलिए यह संत महात्माओं और सनातन धर्मियों का भी दायित्व है कि वह उनकी जीत के लिए अपने-अपने तरीके से कोशिश करते रहें. 


गुरु जी के मुताबिक सप्ताह में एक दिन होने वाला यह विशेष अनुष्ठान पिछले कई महीनो से चल रहा है. उनके मुताबिक रुद्र महायज्ञ के आयोजन से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं. इस विशेष अनुष्ठान में सिर पर केसरिया पगड़ी बांधे महिलाएं जब ढोल नगाड़ों की थाप पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और जीत के लिए ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए भगवान भोलेनाथ से गुहार लगाती हैं तो वह नजारा देखते ही बनता है. हर बार अनुष्ठान खत्म होने के बाद विशेष आरती भी की जाती है.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: पीएम के रोड शो के लिए BJP ने झोंकी पूरी ताकत, विधायक से लेकर मंत्री तक सड़कों पर उतरे