UP Lok Sabha Chunav 2024: दो चरणो में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है अब तीसरे चरण का 7 मई को यूपी की दस सीट पर मतदान होना है. लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. नेताओं के दावों और वादों में तेजी देखी जा रही है. हर कोई अपनी-अपनी जीत को लेकर दावे करते नजर आ रहे हैं. उन्नाव बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज ने देश में बीजेपी की सीट को लेकर बड़ा दावा किया है. 


अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव के सांसद और बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज ने फिर इंडिया गठबंधन पर बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा कि INDIA गठबंधन को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं जो प्रत्याशी मिल रहे हैं वह मैदान छोड़कर भागे जा रहे हैं. साक्षी महाराज ने आगे कहा कि, मोदी की सुनामी आई है इस सुनामी के आगे कोई ठहर नहीं पा रहा है. इस बार बीजेपी 400 पार नहीं बल्कि 450  पर सीटे आएंगी. वही स्मृति ईरानी के सामने अमेठी से राहुल गांधी चुनावी मैदान में है उसे पर साक्षी महाराज ने कहा कि स्मृति ईरानी भारी मतों से विजई होंगी.


450 सीट जीतने का किया दावा
उन्नाव के सांसद और भाजपा के उन्नाव लोकसभा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने अपने काम कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई बयान दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पूरा विपक्ष IND गठबंधन किंकर्तव्यविमूढ़ है. उन्हें प्रत्याशी नही मिल रहे जो प्रत्याशी मिल रहे हैं वह मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. सूरत में भाग गए इंदौर में भाग गए मोदी की सुनामी के लहरे आयी हैं उसके आगे कोई ठहर नही पा रहा है.


पीएम मोदी ने कहा है कि अबकी बार 400 पार हमे लगता है इस बार 450 पार, अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर साक्षी महाराज ने कहा कि, स्मृ‍ति ईरानी तो बड़ी नेता हैं, हमारी राष्ट्रीय नेता है. मैं आपके सामने पहले ही घोषणा कर चुका था विपक्ष में जिसके अंदर दम हो उन्नाव में मेरे सामने लड़ ले कोई हिम्मत नही जुटा पाया स्मृति ईरानी भारी बहुमत से जीतेंगी. आपको बता दें कि उन्नाव लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाने हैं यहां बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी अनु टंडन से है. अनु टंडन ने साल 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज की थी. वहीं बसपा की तरफ से अशोक पांडे चुनाव मैदान मे हैं.


ये भी पढ़ें: निरुहुआ हैं रेंज रोवर से लेकर मंहगे फ्लैट्स तक के मालिक, जानें- कितने करोड़ की है कुल संपत्ति