Kaiserganj BJP Candidate: लोकसकभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश स्थित कैसरगंज लोकसभा सीट पर अभी तक नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह को प्रत्याशी बनाया जा सकता है जो शुक्रवार को नामांकन करेंगे. दावा है कि कैसरगंज से बृजभूषण को झटका लग सकता है. उनके बेटे करण नामांकन कर सकते हैं. नामांकन से पहले रघुकुल विद्यापीठ में सभा का आयोजन होगा.

  
 
सूत्रों के अनुसार गुरुवार सुबह गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कैसरगंज के सांसद को फोन किया. इसके बाद अमित शाह के आदेश को बीजेपी नेता ने स्वीकार किया.  दावा है कि पार्टी पहले बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण को सांसदी का चुनाव लड़ाना चाहती थी. हालांकि बृजभूषण ने कहा कि मेरी जगह करण भूषण हों. 


अमेठी में दशकों पुराने रास्ते पर लौटेगी कांग्रेस? आखिरी वक्त में ले सकती है ये बड़ा फैसला!


करण सिंह को टिकट मिलने की क्या है इनसाइड स्टोरी?
सूत्रों के अनुसार प्रतीक को सांसद का टिकट देने के बाद हाईकामन ने बृजभूषण को गोंडा से विधानसभा चुनाव लड़ाने की बात कही. हालांकि बृजभूषण ने मना किया और कहा कि मैं विधायकी नहीं लड़ूंगा. करण को टिकट दे दीजिये.


करण सिंह यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. खबरें थीं कि अगर बृजभूषण का टिकट कटा तो वह बगावत कर सकते हैं हालांकि अब उन्होंने पार्टी का साथ देने का फैसला किया है.


दावा किया जा रहा था कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बृजभूषण शरण सिंह को टिकट देने की बात कही थी. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने कहा था कि अगर बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह को प्रत्याशी नहीं बनाया तो वह सपा के टिकट पर चुनाव लड़ाने के लिए विचार किया जा सकता है.