Dhananjay Singh News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जौनपुर की अदालत ने सात साल की सजा मिलने के बाद वो अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इस बीच इलाके में धनंजय सिंह के नाम के नए पोस्टर लगाए गए है जिसके बाद सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. 


धनंजय सिंह के नाम से जौनपुर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हैं. जिनमें एक तरफ उनकी तस्वीर है और दूसरी तरफ बड़े-बड़े शब्दों में लिखा हैं. 'जनता करेगी फैसला.' ये पोस्टर किसने लगवाएं इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है. 


धनंजय सिंह को लेकर लगे पोस्टर
धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद लगाए गए नए पोस्टरों से चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. माना जा रहा है कि धनंजय सिंह की जगह उनकी तीसरी पत्नी श्रीकला रेड्डी इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. समाजवादी पार्टी उन्हें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतार सकती है. 


सपा अगर श्रीकला रेड्डी को चुनाव मैदान में उतारती है तो वो मजबूत दावेदार साबित हो सकती है. श्रीकला रेड्डी में राजनीति में एक्टिव हैं. वो इन दिनों जौनपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष पद पर हैं. पिछले दिनों भी उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की थी. 


धनंजय सिंह पूर्वांचल के बड़े नेताओं में आते हैं. वो कई बार यहाँ से विधायक रह चुके हैं और साल 2004 में सांसद भी रह चुके हैं. धनंजय सिंह के 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें थी, उन्होंने इस बार चुनाव लड़ने का एलान किया था. लेकिन, कोर्ट से सजा मिलने के बाद अब वो ऐसा नहीं कर पाएंगे. हालांकि, वो इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी भी कर रहे हैं. 


धनंजय सिंह अगर चुनाव नहीं लड़ पाते हैं तो वो अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. ऐसे में धनंजय सिंह के लिए लगाए गए इन नए पोस्टरों को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.