Basti News: जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ बस्ती के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सांसद और एमएलसी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल और हरीश सिंह को सौंपा. ये शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध कर रहे है ताकि ये सभी अपने समयनुसार विद्यालय आ जा सके. इस मांग को सरकार ने पहले ही सिरे से खारिज कर दिया है बावजूद इसके कुछ अध्यापक सरकार की इस पॉलिसी का विरोध कर रहे है.
   
प्रांतीय निर्देश के क्रम में शिक्षकों के 18 सूत्रीय मांग मुख्य रूप से शिक्षकों के निजी सिम एवं डाटा से ऑनलाइन उपस्थिति एवं डिजिटलीकरण आदेश को रोके जाने, जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति किए जाने, शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने, शिक्षकों को मध्यान्ह भोजन बनवाने से मुक्त किए जाने, गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षकों को मुक्त किए जाने, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशको के मानदेय में वृद्धि किए जाने, शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने, शिक्षकों को ई0एल0 की सुविधा एवं अर्ध अवकाश दिए जाने आदि का ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया गया.


ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध 
भाजपा सांसद  हरीश द्विवेदी के प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल एवं विधान परिषद सदस्य गोरखपुर फैजाबाद देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि हरीश सिंह के माध्यम से शिक्षकों के  प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल ने दोनों  प्रतिनिधियों को शिक्षकों की बिंदुवार समस्याओं से अवगत कराते हुए शिक्षकों की सभी लंबी समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री और  शासन तक  मांग पत्र को पहुंचाने का आग्रह किया .


ज्ञापन देने के बाद संघ अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल ने बताया कि बिना बेसिक शिक्षा परिषद के अनुमोदन के ही मनमानी ढंग से लगातार शिक्षक विरोधी आदेश पारित किये जा रहे हैं, जो सरासर गलत एवं अव्यवहारिक है जिसे शिक्षक कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. बताया कि विभाग द्वारा शिक्षकों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जिसको लेकर शिक्षकों में असंतोष की स्थिति व्याप्त है. ज्ञापन देते समय जिला मंत्री लालजी पाठक, जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद शुक्ल, कुदरहा ब्लॉक के अध्यक्ष सुभाष चंद्र, विनय शंकर पाण्डेय, रुद्र प्रताप चौधरी,सभाजीत यादव प्रेम कुमार मिश्र आदि शिक्षक मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Road Accident: BJP नेता की कार ने स्कूटर को मारी टक्कर, हादसे में बुजुर्ग दंपत्ति घायल, CCTV में कैद हुई घटना