Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लेकर इन दिनों यूपी का सियासी पारा पूरे उफान पर हैं. बीजेपी का ख़ास फोकस उत्तर प्रदेश पर है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोद अलीगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर तारीफ की, लेकिन अब इस तारीफ के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी नई ऊँचाइयों पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि मैं ख़ुद यूपी से सांसद हूं और सीएम योगी मेरे भी मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में उनके जैसा साथी मिलने से मुझे भी बहुत गर्व होता है. 


पीएम मोदी ने क्यों की सीएम योगी की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा, "जो लोग योगी जी की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते रहते हैं मैं उनकी जरा आंखें खोलना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास नहीं हुआ वो अकेले योगी जी के काल खंड में हुआ है. 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' का मिशन आज पूरे देश में नई इज्जत बना जा रहा है. आपने सिर्फ बुलडोज़र-बुलडोजर की बातें कहीं अगर विकास को कोई नई ऊंचाइयों पर कोई ले गया है तो योगी जी की सरकार लेकर गई है. 


पीएम मोदी ने कहा, काशी का सांसद होने के नाते.. मैं खुद उत्तर प्रदेश का सांसद हूं. ये मेरे में भी मुख्यमंत्री हैं और मैं गर्व अनुभव करता हूं कि मेरे पास ऐसे साथी हैं. पीएम मोदी ने मंच से जिस तरह सीएम योगी की दिल खोलकर तारीफ की उसे लेकर कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. 


दरअसल पश्चिमी यूपी में इन दिनों राजपूत समाज ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. भाजपा का कोर वोटर रहे क्षत्रिय समाज ने इस चुनाव में उनका बहिष्कार का एलान किया है. जिसका असर भी पहले चरण की वोटिंग के दौरान देखने को मिला. सीएम योगी भी क्षत्रिय समाज से आते हैं. ऐसे में उनकी तारीफ के पीछे राजपूत समाज को मनाने की बड़ी वजह मानी जा रही है.


Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, क्या जहर से हुई थी मौत?