Lok Sabha Election 2024: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ. संजय निषाद पर रविवार देर रात एक शादी समारोह में जानलेवा हमला किया गया था. मंत्री ने सपा के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है. अब समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह इस घटना का वीडियो साझा करते हुए बड़ा दावा कर दिया गया है. उन्होंने कहा है कि- 'मंत्री संजय निषाद नाटकबाज की सच्चाई देखिए खुद हाथापाई कर रहा है.'


सपा नेता ने कहा- सुरक्षा का इतना लावलश्कर लेकर चलने वाले को कोई कैसे मारपीट सकता है? पर उन्होंने यह अफवाह फैलाई. विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद के मोहम्मदपुर कठार गांव में हरिराम निषाद के वहां शादी समारोह में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे थे. ग्रामीण उनसे वर्षों से टूटी सड़क पर सवाल करने लगे उनके बेटे सांसद ने वादा किया था उसके बावजूद सड़क नहीं बनवाई.


आईपी सिंह ने कहा- इतना सुनते ही सांसद प्रवीण निषाद का पिता डॉ. संजय निषाद आग बबूला हो गया व भद्दी भद्दी गालियां देते हुए स्वंय हाथापाई पर उतर गये और ग्रामीणों से मारपीट करने लगा जो वीडियो में साफ दिख रहा है. एक दर्जन सुरक्षा गार्ड व स्टाफ के साथ लोकल पुलिस के होते हुए मंत्री स्वयं मारपीट करने लगा. बाद में स्वयं को ही मारपीट का शिकार बता FIR दर्ज करवाई और घटना को राजनीतिक रंग दे दिया.



UP Weather Today: सावधान! यूपी में लू का कहर, इन जिलों में यलो अलर्ट जारी, अभी और बढ़ेगी गर्मी


निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया- सपा
उन्होंने आगे कहा- 'सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ धरने पर बैठ कर सपा को बदनाम करने की साजिश कर दिया. जो महज एक राजनीतिक स्टंट है. इन्होंने स्वयं इस घटना को घटित किया और अब निर्दोष ग्रामीणों पर मंत्री का धौंस जमाकर उत्पीड़न करना चाहते हैं, पुलिस ने निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अति निंदनीय है.'


डॉक्टर संजय निषाद रविवार देर रात एक शादी समारोह में संतकबीरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव में गए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमले में डॉक्टर संजय निषाद घायल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला सपा समर्थकों ने किया.


डॉक्टर निषाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी आसन्न हार को देख समाजवादी पार्टी के लोग बौखला गए हैं. इसी के चलते उन पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि वे हमले से घबराने वाले नहीं हैं. समाजवादी पार्टी को राजनीतिक दृष्टि से जवाब देते रहेंगे. पुलिस हमले की जांच कर रही है. अभी तक मामले में किसी को पकड़ा नहीं जा सका है.