UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर रविवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इन सीटों के लिए तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में दस सीटों के लिए 100 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 7 मई को तीसरे चरण में मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे.


चुनाव प्रचार थमने के साथ चुनाव प्रचार संबंधित सभी गतिविधियों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को निर्वाचन क्षेत्र से बाहर जाना होगा. जिन 10 लोकसभा सीटों पर रविवार को प्रचार थमेगा उनमें संभल, हाथरस (सुरक्षित), आगरा (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल हैं. 


पोलिंग बूथ पर प्रतिबंधित रहेगा मोबाइल
जिन दस सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाने हैं उनमें मुलायम परिवार के जो पांच सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं उनमें से तीन सदस्यों के भाग्य का फैसला इसी चरण में मतदाता करेंगे. मुलायम सिंह यादव की बहू व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से ताल ठोंक रही हैं. यहां भाजपा ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है.


वहीं बदायूं से शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव मैदान में हैं तो फिरोजाबाद से प्रो. राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सपा प्रत्याशी हैं. आगरा से केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल भाजपा प्रत्याशी हैं. हाथरस से भाजपा ने राजस्व राज्यमंत्री अनूप वाल्मीकि को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने एटा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह और बरेली से पूर्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को मैदान में उतारा है. इसी तरह फतेहपुर सीकरी में भाजपा ने राजकुमार चाहर को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस के रामनाथ सिकरवार चुनाव मैदान मे ताल ठोंक रहे हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन व वायरलेस सेट ले जाना प्रतिबंधित है. पीठासीन अधिकारी अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड पर ले जा सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर अधिकारियों, रिटर्निंग ऑफिसर व पर्यवेक्षकों से बात कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा से पहले सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश