UP Lok Sabha Chunav 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने संगम नगरी प्रयागराज में बड़ा बयान दिया है. आकाश आनंद ने कहा कि जो लोग भी सरकार से नाराज हैं या उन्हें लगता है कि मौजूदा सरकार में उनके साथ नाइंसाफी हुई है, अत्याचार हुआ है, वह वोट की ताकत का इस्तेमाल कर बदला लेने का काम करें. आकाश आनंद ने कहा है कि लोग सही पार्टी का सेलेक्शन कर उसे वोट करें और नाइंसाफी करने वाली सरकार को उखाड़ फेंके. आकाश आनंद के मुताबिक लोग वोट की ताकत का सही तरीके से इस्तेमाल करें.


उन्होंने वोट का इस्तेमाल जूते की तरह करने के अपने बयान पर सफाई दी है और कहा है कि सरकार से हाथापाई तो नहीं कर सकते लेकिन उसे वोट की ताकत से सबक जरूर सिखाते हैं. आकाश आनंद के मुताबिक उन्होंने इसी मकसद से यह बयान दिया था. आकाश आनंद ने आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान पर पर कहा है कि उम्मीद है कि लोग आज भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकाल कर मतदान करेंगे. लोग पहले चरण की तरह ही आज दूसरे चरण में भी सही पार्टी को ही वोट करेंगे. 


आकाश आनंद ने उठाया पेपर लीक का मुद्दा
आकाश आनंद ने पेपर लीक के मामलों पर कहा है कि हर एक बच्चा या हर एक युवा जो पेपर लीक का शिकार हुआ है, वह सरकार को सबक सिखाना चाहता है. उनके मुताबिक अभ्यर्थी पेपर लीक की वजह से वैसे ही परेशान रहते हैं. अपना विरोध जताने के लिए जब वह धरना प्रदर्शन करते हैं तो प्रशासन उन पर लाठीचार्ज करता है. ऐसे लोग तो सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे ही. बीजेपी से ज्यादा इंडिया गठबंधन पर हमलावर होने पर पूछे गए सवाल पर आकाश आनंद ने चुप्पी साधे रखी और बिना जवाब दिए ही आगे बढ़ गए.


आकाश आनंद शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रयागराज आए हुए थे. वह प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरकर कौशांबी में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए. आकाश आनंद कौशांबी के बाद आज अयोध्या में भी रैली को संबोधित करेंगे. प्रयागराज एयरपोर्ट पर  जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ अशोक गौतम समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने आकाश आनंद का स्वागत किया.