UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. इस सीट पर सुबह 11 बजे तक 23.14 फीसदी मतदान हो चुका है. इस बीच रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त)  ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में जीतेगी, इसमें संदेह कहां है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 400 पार का लक्ष्य दिया है और हम उस लक्ष्य को हासिल करेंगे. मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं.'


इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए गाजियाबाद की जनता से वोट करने की अपील की. कम वोट प्रतिशत के बयान पर उन्होंने कहा कि गर्मी अधिक है, वोट प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ जाएगा.


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की नाराजगी के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, वो क्या सोचते हैं, यह उनसे जाकर पूछिए क्या नाराजगी है?


वीके सिंह ने बस इतना ही कहा कि ...
आप दस साल सांसद रहे, ऐसी क्या वजह रही पार्टी को आपका टिकट बदलना पड़ा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता, ये आप पार्टी से पूछिए. उन्होंने अपनी आगे की राजनीतिक भूमिका के बारे में बस इतना ही कहा कि देखेंगे.


आप पूरे देश में घुम रहे हैं, किस तरह का माहौल देख रहे हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि माहौल अच्छा है, खासकर दक्षिण भारत के अंदर पहले से ज्यादा सफलता मिलेगी.


इसके अलावा पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आप राजनीतिक पारी खेलेंगे या किसी संवैधानिक पद पर दिखाई देंगे. इसके जवाब में उन्होंने बस इतना ही कहा कि 4 जून के बाद बताएंगे.


बता दें बीजेपी ने इस बार अतुल गर्ग को टिकट दिया है. उनका मुकाबला यहां कांग्रेस की डॉली शर्मा से है. वीके सिंह का टिकट कटने का कई मौकों पर विरोध हुआ था. हालांकि पार्टी ने वीके सिंह को उत्तराखंड में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी थी.